प्रमुख योजनाएं (भाग-II)

Total Questions: 50

41. मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Learn and Earn Scheme) के तहत सरकार निम्नलिखित में से क्या प्रदान नहीं करेगी? [MTS (T-I) 04 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) लैपटॉप
Solution:जुलाई, 2023 में 'सीखो-कमाओ' योजना की शुरुआत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हुई, जिसका लाभ केवल मध्य प्रदेश के स्थायी निवासियों द्वारा उठाया जा सकता है। इस योजना में सरकार युवाओं को उच्च स्तरीय औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थाओं में प्रशिक्षण देकर उनके कौशल में वृद्धि करने के साथ 10,000 रुपये तक का प्रतिमाह स्टाइपेंड भी देगी। 12वीं उत्तीर्ण को 8000 रुपये प्रतिमाह, आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 रुपये प्रतिमाह तथा डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस योजना के तहत लैपटॉप प्रदान करने की व्यवस्था नहीं है।

42. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा डेयरी किसानों के लिए शुरू की गई योजना का नाम क्या है? [MTS (T-I) 04 सितंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) संजीवनी
Solution:हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर्यटन के साथ-साथ काफी हद तक कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है, इसलिए राज्य सरकार ने छोटे डेयरी किसानों और पशुपालकों की आजीविका बढ़ाने के लिए अप्रैल, 2023 में संजीवनी नामक एक परियोजना शुरू की।

43. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) गैर- कॉर्पोरेट गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को ....... तक ऋण प्रदान करती है। (अप्रैल, 2023 तक)। [MTS (T-I) 14 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) 10 लाख
Solution:प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 10 लाख रुपये तक का मुद्रा ऋण प्रदान करती है। इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को नई दिल्ली में की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन श्रेणियां होती हैं- शिशु (50 हजार रुपये), किशोर (5 लाख रुपये) और तरुण (10 लाख रुपये)। बजट 2024-25 में इस योजना के तहत प्रदत्त 10 लाख रुपये की ऋण सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये (तरुण) कर दिया गया है।

44. स्व-रोजगार सुसाध्य बनाने के लिए, ....... तक का संपार्श्विक मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए 2015 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) लागू की गई थी। [Phase-XI 27 जून, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) 10 लाख रु.
Solution:प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 10 लाख रुपये तक का मुद्रा ऋण प्रदान करती है। इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को नई दिल्ली में की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन श्रेणियां होती हैं- शिशु (50 हजार रुपये), किशोर (5 लाख रुपये) और तरुण (10 लाख रुपये)। बजट 2024-25 में इस योजना के तहत प्रदत्त 10 लाख रुपये की ऋण सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये (तरुण) कर दिया गया है।

45. गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रु. तक का ऋण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को आरंभ की गई योजना की पहचान कीजिए ? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
Solution:प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 10 लाख रुपये तक का मुद्रा ऋण प्रदान करती है। इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को नई दिल्ली में की गई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन श्रेणियां होती हैं- शिशु (50 हजार रुपये), किशोर (5 लाख रुपये) और तरुण (10 लाख रुपये)। बजट 2024-25 में इस योजना के तहत प्रदत्त 10 लाख रुपये की ऋण सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये (तरुण) कर दिया गया है।

46. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) की शुरुआत किस वर्ष की गई थी? [MTS (T-I) 13 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) 2016
Solution:'प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना' (PMRPY) की घोषणा वर्ष 2016-17 के बजट में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। यह योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है, जो कि अगस्त, 2016 से शुरू है।

47. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (National Social Assistance Programme-NSAP) भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा संचालित एक कल्याणकारी कार्यक्रम है? [MTS (T-I) 12 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Solution:राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) वर्ष 1995 में भारत सरकार के MoRD (ग्रामीण विकास मंत्रालय) की केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लांच किया गया था। यह सामाजिक पेंशन के रूप में बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों तथा मुख्य कमाने वाले की मृत्यु पर शोक संतप्त परिवारों को (BPL व्यक्तियों को) वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

48. दिसंबर, 2022 में भारत सरकार ने गृह प्रवेश योजना (Grih Pravesh scheme) की शुरुआत की। इस योजना का लक्ष्य ....... क्षेत्रों के निवासियों को लाभ प्रदान करना था। [MTS (T-I) 12 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) ग्रामीण और शहरी दोनों
Solution:प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश योजना की शुरुआत दिसंबर, 2022 में त्रिपुरा में किया। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने पर वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्रों में सभी के लिए आवास के लक्ष्य को प्राप्त करना था।

49. पथ या सड़क विक्रेताओं (Street vendors) के वित्तीय समावेशन के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का नाम क्या है, जिसकी वर्षगांठ का समारोह 9 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक आयोजित किया गया था? [MTS (T-I) 12 सितंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) पीएम स्वनिधि योजना
Solution:PM स्वनिधि योजना 1 जून, 2020 को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा लांच किया गया था। इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए किफायती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है, जो कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए हैं।

50. उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पॉवर @ 2047 (Ujjwal Bharat Ujjwal Bhavishya-Power @ 2047) के अंतर्गत, प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में निम्नलिखित में से किस 100 मेगावॉट सौर परियोजना का उ‌द्घाटन किया? [MTS (T-I) 06 सितंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) रामागुंडम फ्लोटिंग सौर परियोजना
Solution:उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पॉवर @ 2047 देशभर में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया था, जो पिछले लगभग आठ वर्षों में विद्युत क्षेत्र में हुए परिवर्तन को देखता है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। जैसे-तेलंगाना में 100 मेगावॉट की रामागुंडम फ्लोटिंग सौर परियोजना (जो भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर PV परियोजना है), केरल में 92 मेगावॉट कायमकुलम फ्लोटिंग सौर परियोजना, राजस्थान में 735 मेगावॉट नोख सौर परियोजना, लेह में ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना और गुजरात में प्राकृतिक गैस के साथ कावास ग्रीन हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना।