Correct Answer: (d) एम. बालामुरलीकृष्ण
Solution:त्रिमुखी, पंचमुखी, सप्तमुखी और नवमुखी जैसे तालों की रचना करने का श्रेय भारतीय संगीतकार मंगलमपल्ली बालामुरली कृष्ण को दिया जाता है। बालामुरली का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। बालामुरलीकृष्ण ने तेलुगू, संस्कृत और तमिल सहित विभिन्न भाषाओं में 400 से भी ज्यादा संगीत रचनाएं की हैं।