Correct Answer: (a) शिवपाल सिंह
Solution:उत्तर प्रदेश के भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह को डोपिंग के लिए चार वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया। यह निलंबन अक्टूबर, 2021 से अक्टूबर, 2025 तक प्रभावी रहेगा। डोपिंग- रोधी अनुशासन पैनल ने सितंबर, 2021 में शिवपाल सिंह का परीक्षण किया था, जिसमें वह प्रतिबंधित पदार्थ मेथेनडिएनोन (Methandienone) सहित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन के दोषी पाए गए थे।