Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों से अधिक प्रभावित है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में अधिक ताप के कारण अधिक निम्न दाब उत्पन्न होते है। अतः कथन (A) सही है। भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्व व्यापारिक हवाओं की मेखला में स्थित है। अतः कारण (R) भी सही है, किंतु यह कथन (A) की व्याख्या नहीं करता है।