कथन (1) हिंद-यवन (भारतीय-यूनानी) सिक्के चांदी, तांबे व कभी-कभी सोने के भी पाए गए हैं।
कथन (2) सिक्कों के मुख्य भाग पर राजा की तस्वीर तथा
पृष्ठ भाग पर देवता की मूर्ति अंकित होती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Correct Answer: (c) (1) और (2) दोनों
Solution:भारतीय-यूनानी सिक्के चांदी, तांबे व कहीं-कहीं सोने की धातु के पाए गये हैं, जिन पर सुंदर कलात्मक आकृतियां देखने को मिलती हैं। सिक्कों के मुख्य भाग पर राजा की तस्वीर अथवा उसकी आवध आकृति तथा पृष्ठ भाग पर किसी देवता की मूर्ति अंकित होती है। अतः विकल्प (c) सही है।