Correct Answer: (1) ध्वनि निर्वात से गमन नहीं कर सकती है।
Solution:ध्वनि निर्वात में गमन नहीं करती है। किसी माध्यम में ध्वनि की चाल मुख्यतः माध्यम की प्रत्यास्थता (E) तथा घनत्व (d) पर निर्भर करती है।
वायु में ध्वनि की चाल 332 मी./से., जल में ध्वनि की चाल 1493 मी./से. तथा लोहे में ध्वनि की चाल 5130 मी./से. होती है।