बुध

Total Questions: 4

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2008]

1. किसी पिंड का एल्बिडो, परावर्तित प्रकाश मे देखने पर, उसकी चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है।

2. बुध का एल्बिडो, पृथ्वी के एल्बिडो से बहुत अधिक है।

उपर्युक्त कथनो मे से कौन-सा/से सही है/है?

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:परावर्तित प्रकाश में देखने पर किसी पिंड का एल्बिडो उसकी चमक (Brightness) अर्थात चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है। बुध बहुत अधिक मात्रा में सूर्य का प्रकाश ग्रहण करता है, किंतु इसका एल्बिडो पृथ्वी की तुलना में बहुत कम होने के कारण इसमें चमक कम होती है। पृथ्वी का एल्बिडो लगभग 0.3 है, जबकि बुध का लगभग 0.1 है।

2. निम्नलिखित ग्रह युग्मों में से कौन बिना उपग्रह के हैं? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (d) बुध और शुक्र
Solution:बुध (Mercury) एवं शुक्र (Venus) ग्रह के कोई भी उपग्रह नहीं हैं। सूर्य और पृथ्वी के बीच में होने के कारण इन्हें अंतर्ग्रह (Interior Planets) भी कहा जाता है।

3. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (b) बुध
Solution:सौरमंडल के सभी आठ ग्रह सूर्य की परिक्रमा लगाते हैं, जिसमें बुध ग्रह की अवधि (लगभग 88 दिन) सबसे कम है।

4. बुध ग्रह सूर्य के चारों ओर दीर्घवृत्तीय कक्षा में परिक्रमा कर रहा है जैसा कि आकृति में दर्शाया गया है। जिस बिंदु पर बुध की गतिज ऊर्जा अधिकतम होगी वह चिह्नित किया गया है- [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) A से
Solution:कोई ग्रह सूर्य के जितना निकट आता है उसकी वेग और गति उतनी ही बढ़ती जाती है। अतः A बिंदु पर बुध की गतिज ऊर्जा अधिकतम होगी।