1. किसी पिंड का एल्बिडो, परावर्तित प्रकाश मे देखने पर, उसकी चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है।
2. बुध का एल्बिडो, पृथ्वी के एल्बिडो से बहुत अधिक है।
उपर्युक्त कथनो मे से कौन-सा/से सही है/है?
Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:परावर्तित प्रकाश में देखने पर किसी पिंड का एल्बिडो उसकी चमक (Brightness) अर्थात चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है। बुध बहुत अधिक मात्रा में सूर्य का प्रकाश ग्रहण करता है, किंतु इसका एल्बिडो पृथ्वी की तुलना में बहुत कम होने के कारण इसमें चमक कम होती है। पृथ्वी का एल्बिडो लगभग 0.3 है, जबकि बुध का लगभग 0.1 है।