Correct Answer: (b) कुमारगुप्त
Solution:ह्वेनसांग के अनुसार, नालंदा महाविहार (विश्वविद्यालय) का संस्थापक 'शक्रादित्य' था, जिसने बौद्ध धर्म के त्रिरत्नों के प्रति महती श्रद्धा के कारण इसकी स्थापना करवाई थी। शक्रादित्य की पहचान कुमारगुप्त प्रथम (415-455 ई.) से की जाती है, जिसकी प्रसिद्ध उपाधि 'महेंद्रादित्य' थी।