Correct Answer: (c) 1-iii, 2-ii, 3-i, 4-iv
Solution:महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ई.पू. में कपिलवस्तु के समीप लुम्बिनी में हुआ था। उरुवेला बोधगया (वर्तमान) में वैशाख पूर्णिमा की रात को उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ। काशी के ऋषिपत्तन (सारनाथ) में उन्होंने प्रथम उपदेश (धर्मचक्रप्रवर्तन) दिया एवं कुशीनारा में उनका निधन हुआ, जिसे बौद्ध ग्रंथों में 'महापरिनिर्वाण' कहा गया है।