Correct Answer: (4) यूएसएसआर (USSR)
Solution:जोसेफ स्टालिन ने 1928 में सोवियत संघ में प्रथम पंचवर्षीय योजना लागू किया था।
• भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी केंद्रीकृत योजना के सोवियत मॉडल से प्रभावित थे। उन्होंने 1947 में स्वतंत्रता मिलने के उपरांत इस मॉडल को अपनाया।
• FYP की तैयारी के लिए, योजना आयोग की स्थापना मार्च 1950 में एक कैबिनेट निर्णय के माध्यम से की गई थी।