Correct Answer: (a) कलकत्ता अधिवेशन, 1886
Solution:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन, 1886 की अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। वे तीन बार यानी 1886 कलकत्ता सत्र, 1893 लाहौर सत्र और 1906 कलकत्ता सत्र में अध्यक्ष बने। उन्होंने वर्ष 1865 में लंदन इंडियन सोसायटी और वर्ष 1866 में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की।