भारत के अनुसंधान केंद्र (Part-I)

Total Questions: 29

1. 'राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान केंद्र' कहां स्थित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (b) करनाल
Solution:राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (National Dairy Research Institute : NDRI), करनाल (हरियाणा) में स्थित है।

2. 'राष्ट्रीय डेरी शोध संस्थान' स्थित है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (d) करनाल में
Solution:राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (National Dairy Research Institute : NDRI), करनाल (हरियाणा) में स्थित है।

3. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान स्थापित है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) करनाल में
Solution:राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान (National Dairy Research Institute : NDRI), करनाल (हरियाणा) में स्थित है।

4. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010 U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (c) कानपुर में
Solution:भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर में स्थित है। वर्ष 1993 में दाल अनुसंधान निदेशालय का उन्नयन कर भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Pulses Research) बनाया गया था।

5. भारतीय शाकभाजी अनुसंधान संस्थान स्थित है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (c) वाराणसी में
Solution:भारत में व्यवस्थित सब्जी (शाक-भाजी) अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1999 में वाराणसी में एक पूर्ण भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Vegetable Research: IIVR) की स्थापना की गई थी। यह भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की एक क्षेत्रीय इकाई है।

6. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान है? [R.O./A.R.O. (Mains), 2017]

Correct Answer: (d) वाराणसी
Solution:भारत में व्यवस्थित सब्जी (शाक-भाजी) अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1999 में वाराणसी में एक पूर्ण भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Vegetable Research: IIVR) की स्थापना की गई थी। यह भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की एक क्षेत्रीय इकाई है।

7. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

Correct Answer: (c) लखनऊ में
Solution:केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (Central Institute for Subtropical Horticulture: CISH), लखनऊ में है। इसकी स्थापना 4 सितंबर, 1972 को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Horticultural Research), बैंगलोर में केंद्रीय आम अनुसंधान केंद्र (Central Mango Research Station) के नाम से की गई थी। अनुसंधान केंद्र का उन्नयन कर 1 जून, 1984 को इसे केंद्रीय उत्तर मैदानी उद्यान संस्थान (Central Institute of Harticulture for Nothern Plains) के रूप में पूर्ण संस्थान का दर्जा दिया गया। 14 जून, 1995 को संस्थान का नाम बदलकर केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान कर दिया गया।

8. 'इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस' का मुख्यालय अवस्थित है- [U.P.U.D.A/L.D.A (Spl) 2010]

Correct Answer: (c) नागपुर में
Solution:'इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस' का मुख्यालय नागपुर में अवस्थित है। इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस की अवस्थापना, राष्ट्रीय खनिज नीति सम्मेलन की सिफारिशों के आधार पर 1 मार्च, 1948 को हुई।

9. केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है- [U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) धनबाद में
Solution:'केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान' झारखंड राज्य के धनबाद में स्थित था। 1946 में स्थापित केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान (Central Fuel Research Institute) एवं 1956 में स्थापित केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान (Central Mining Research Institute) को एकीकृत करके वर्ष 2007 में केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (Central Institute of Mining and Fuel Research) की स्थापना की गई।

10. भारतीय हीरा संस्थान कहां स्थापित है? [U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) सूरत
Solution:भारतीय हीरा संस्थान, सूरत में अवस्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1978 में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत हुई थी।