Correct Answer: (c) ओडिशा
Solution:जनगणना 2001 एवं 2011 के अनुसार भी विकल्पगत राज्यों में (c) ही सही उत्तर था/है। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, मैं ओडिशा की साक्षरता दर 72.9 प्रतिशत है, जो अभी भी राष्ट्रीय औसत (73.0%) से कम है। जबकि महाराष्ट्र, गुजरात तथा प. बंगाल की साक्षरता दर क्रमशः 82.3%, 78% तथा 76.3% है।