(i) भारत में शिशु लिंग-अनुपात (0-6 वर्ष) 2001-11 में घटा है।
(ii) हरियाणा का शिशु लिंग-अनुपात 2001-11 में बढ़ा है।
(iii) भारत का ग्रामीण लिंग-अनुपात नगरीय लिंग अनुपात से अधिक है।
(iv) भारत में पुरुष शिशु मृत्यु-दर, महिला शिशु मृत्यु दर से अधिक है।
Correct Answer: (c) (i), (ii) और (iii)
Solution:जनगणना, 2011 के अनुसार, भारत में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) 2001 के 927 से घटकर 919 पर आ गया है, जो कि वर्ष 1961 के बाद से न्यूनतम है। हरियाणा का शिशु लिंगानुपात वर्ष 2001 के 819 से बढ़कर 834 हो गया है। जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में लिंगानुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) 943 है, जो वर्ष 2001 से 10 अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में लिंगानुपात 949 तथा शहरी क्षेत्रों में 929 है। भारत में पुरुष शिशु मृत्यु दर, महिला शिशु मृत्यु दर से कम है।