1. भारत के उत्तरी शहरों में सामान्यतः असंतुलित लिंगानुपात मिलता है।
2. पश्चिमी शहरों के केंद्रीकरण के विपरीत पूर्वी शहर बिखरे हुए हैं।
3. दक्षिण में श्रमशक्ति में महिलाओं की ईसाइयों की लघु संख्या तथा उच्च शिक्षा दर के कारण बृहत्तर भागीदारी है।
4. पश्चिमी शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों से लघुतर प्रव्रजन होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (c) 1, 2 एवं 4
Solution:भारत के उत्तरी शहरों में सामान्यतः असंतुलित लिंगानुपात मिलता है। पश्चिमी शहरों में केंद्रीयता है, जबकि पूर्वी शहरों में बिखराव की स्थिति देखी जाती है। पश्चिमी शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों से लघुतर प्रव्रजन होता है। इस प्रकार कथन 1,2 और 4 सही हैं, जबकि कथन 3 गलत है क्योंकि श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी उच्च शिक्षा दर से तो संबंधित है, परंतु ईसाइयों की जनसंख्या से निरपेक्ष है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।