भारत : नगरीकरण (भाग – 3)Total Questions: 4031. नगरीय अवस्थापना में निम्न में से कौन-सा एक सम्मिलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004](a) पेयजल(b) आवासन(c) स्वच्छता(d) परिवहनCorrect Answer: (b) आवासनSolution:नगरीय अवस्थापना में पेयजल, स्वच्छता और परिवहन को सम्मिलित किया जाता है, जबकि आवासन इसमें सम्मिलित नहीं है।32. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016](a) स्वच्छ भारत मिशन(b) हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना(c) स्मार्ट सिटी योजना(d) डिजिटल भारत योजनाCorrect Answer: (d) डिजिटल भारत योजनाSolution:स्वच्छ भारत मिशन, हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (हृदय) तथा स्मार्ट सिटी योजना शहरी अधोसंरचना विकास के लिए नई योजनाएं हैं, जबकि डिजिटल भारत योजना सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से सार्वजनिक सेवाओं के पूरे परितंत्र को बदलने के लिए और भारत को ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित एक कार्यक्रम है।33. भारत के वित्त मंत्री ने संसद के समक्ष वर्ष 2005-2006 के लिए बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए निम्न में से किसके गठन के लिए निर्णय की घोषणा की? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005](a) ग्रामीण विकास आयोग(b) प्रशासनिक सुधार आयोग(c) राष्ट्रीय विकास कोष(d) नगरीय पुनर्नवीकरण मिशनCorrect Answer: (d) नगरीय पुनर्नवीकरण मिशनSolution:वर्ष 2005-2006 का बजट संसद में प्रस्तुत करते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री ने 7 मेगा शहरों (1 मिलियन से ऊपर जनसंख्या वाले शहर) एवं अन्य शहरों के लिए नगरीय पुनर्नवीकरण मिशन के गठन की घोषणा की थी। इस बजट में मिशन के लिए 5,500 करोड़ रु. का आवंटन किया गया था। इस मिशन का अधिकारिक रूप से उद्घाटन वर्ष 2005 में 'जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) के नाम से किया गया।34. राष्ट्रीय नगरीय पुनर्नवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है? [U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004](a) इंदिरा गांधी(b) जवाहरलाल नेहरू(c) राजेंद्र प्रसाद(d) राजीव गांधीCorrect Answer: (b) जवाहरलाल नेहरूSolution:देश के प्रमुख शहरों में आधारभूत ढांचे के विकास तथा सेवाओं के विस्तार के लिए 'जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन' (JNNURM) का शुभारंभ तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वर्ष 2005 को नई दिल्ली में किया था।35. निम्नांकित में से कौन-सा उद्देश्य जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना के साथ संबद्ध नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2010](a) शहरी विद्युतीकरण(b) शहरी परिवहन(c) हेरिटेज क्षेत्रों का विकास(d) सफाई, स्वच्छता और सीवर व्यवस्थाCorrect Answer: (a) शहरी विद्युतीकरणSolution:जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन दिसंबर, 2005 में शुरू किया गया। यह एक मूलतः 7 वर्षीय कार्यक्रम (मार्च, 2012 तक) था। जिसमें शहरी अवसंरचना के उन्नयन, बड़ी संख्या में आवासों के निर्माण और गरीबों के लिए मूलभूत सेवाओं की व्यवस्था पर ध्यान दिया गया था, जिससे समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जा सके। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) में दो उप-मिशन शामिल थे- (1) शहरी अवसंरचना एवं शासन हेतु उप मिशन-इसका उद्देश्य था जल आपूर्ति एवं सफाई, सीवरेज, ठोस कचरा प्रबंधन, रोड नेटवर्क, शहरी परिवहन एवं पुराने नगर क्षेत्रों की अवसंरचना को पुनर्विकसित करना है; (2) शहरी गरीबों को बुनियादी सेवाओं के लिए उपमिशन-इसका उद्देश्य था स्लमों का एकीकृत विकास करना। स्पष्टतः शहरी विद्युतीकरण JNNURM योजना के साथ संबद्ध नहीं है।यह मिशन शुरुआत में मार्च, 2012 तक सप्तवर्षीय अवधि के लिए ही था जिसे पहले से ही अनुमोदित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मार्च, 2014 तक बढ़ाया गया था। मार्च, 2013 के दौरान चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिए मिशन अवधि को मार्च, 2015 तक के लिए एक वर्ष तक और बढ़ा दिया गया था।36. निम्नलिखित में से कौन एक जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्नवीनीकरण मिशन के संबंध में सही नहीं है? [U.P. R.O./A.R.O. (Main) 2013](a) इसे 2005 में प्रारंभ किया गया।(b) यह एक 10 वर्षीय कार्यक्रम था।(c) यह भारतीय शहरों में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए था।(d) यह समावेशी विकास को बढ़ाने के लिए था।Correct Answer: (b) यह एक 10 वर्षीय कार्यक्रम था।Solution:जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन दिसंबर, 2005 में शुरू किया गया। यह एक मूलतः 7 वर्षीय कार्यक्रम (मार्च, 2012 तक) था। जिसमें शहरी अवसंरचना के उन्नयन, बड़ी संख्या में आवासों के निर्माण और गरीबों के लिए मूलभूत सेवाओं की व्यवस्था पर ध्यान दिया गया था, जिससे समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जा सके। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) में दो उप-मिशन शामिल थे- (1) शहरी अवसंरचना एवं शासन हेतु उप मिशन-इसका उद्देश्य था जल आपूर्ति एवं सफाई, सीवरेज, ठोस कचरा प्रबंधन, रोड नेटवर्क, शहरी परिवहन एवं पुराने नगर क्षेत्रों की अवसंरचना को पुनर्विकसित करना है; (2) शहरी गरीबों को बुनियादी सेवाओं के लिए उपमिशन-इसका उद्देश्य था स्लमों का एकीकृत विकास करना। स्पष्टतः शहरी विद्युतीकरण JNNURM योजना के साथ संबद्ध नहीं है।यह मिशन शुरुआत में मार्च, 2012 तक सप्तवर्षीय अवधि के लिए ही था जिसे पहले से ही अनुमोदित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मार्च, 2014 तक बढ़ाया गया था। मार्च, 2013 के दौरान चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिए मिशन अवधि को मार्च, 2015 तक के लिए एक वर्ष तक और बढ़ा दिया गया था।37. जे.एन.एन.यू.आर.एम. का संबंध निम्नलिखित में से किसमें सुधार करने से है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010](a) ग्रामीण भवन निर्माण(b) शहरी तथा ग्रामीण विपणन संरचना(c) शिक्षित व्यक्तियों को रोजगार(d) शहरी अधोसंरचनाCorrect Answer: (d) शहरी अधोसंरचनाSolution:जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन दिसंबर, 2005 में शुरू किया गया। यह एक मूलतः 7 वर्षीय कार्यक्रम (मार्च, 2012 तक) था। जिसमें शहरी अवसंरचना के उन्नयन, बड़ी संख्या में आवासों के निर्माण और गरीबों के लिए मूलभूत सेवाओं की व्यवस्था पर ध्यान दिया गया था, जिससे समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जा सके। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) में दो उप-मिशन शामिल थे- (1) शहरी अवसंरचना एवं शासन हेतु उप मिशन-इसका उद्देश्य था जल आपूर्ति एवं सफाई, सीवरेज, ठोस कचरा प्रबंधन, रोड नेटवर्क, शहरी परिवहन एवं पुराने नगर क्षेत्रों की अवसंरचना को पुनर्विकसित करना है; (2) शहरी गरीबों को बुनियादी सेवाओं के लिए उपमिशन-इसका उद्देश्य था स्लमों का एकीकृत विकास करना। स्पष्टतः शहरी विद्युतीकरण JNNURM योजना के साथ संबद्ध नहीं है।यह मिशन शुरुआत में मार्च, 2012 तक सप्तवर्षीय अवधि के लिए ही था जिसे पहले से ही अनुमोदित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मार्च, 2014 तक बढ़ाया गया था। मार्च, 2013 के दौरान चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिए मिशन अवधि को मार्च, 2015 तक के लिए एक वर्ष तक और बढ़ा दिया गया था।38. स्मार्ट सिटीज़ मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण जिस राजस्व से होगा, वह है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015](a) मनोरंजन-कर(b) चुंगी तथा प्रवेश-कर(c) शिक्षा-कर(d) संपत्ति-करCorrect Answer: (d) संपत्ति-करSolution:स्मार्ट सिटीज मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण संपत्ति-कर से किया जाना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि इस मिशन के तहत प्रथम चरण (वर्ष 2015-16 से 2019-20) में 100 स्मार्ट शहर के विकास का लक्ष्य रखा गया।39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्मार्ट नगर विकास का लक्ष्य नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2017](a) अच्छा शासन(b) स्वच्छ हरितनगर(c) जीवन की गुणवत्ता का स्थिरीकरण(d) सुव्यवस्थित (स्मार्ट) गतिशीलताCorrect Answer: (c) जीवन की गुणवत्ता का स्थिरीकरणSolution:स्मार्ट शहर का उद्देश्य स्थानीय क्षेत्र के विकास को साकार करना, तकनीक का उपयोग कर (विशेषकर ऐसी तकनीक जिसके स्मार्ट परिणाम मिले) आर्थिक विकास को बढ़ावा देना तथा लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। क्षेत्र आधारित विकास से मलिन बस्तियों को बेहतर नियोजित शहरों में रूपांतरित करने सहित मौजूदा क्षेत्रों का रूपांतरण (पुनः संयोजन और पुनः विकास) होगा। शहरी क्षेत्रों की बढ़ती आबादी को समायोजित करने के लिए शहरों के इर्द-गिर्द नए क्षेत्र (हरित क्षेत्र) विकसित किए जाएंगे। स्मार्ट समाधानों के प्रयोग से शहर अवसंरचना और सेवाओं में सुधार करने हेतु तकनीक, सूचना - और आंकड़ों का उपयोग कर सकेंगे। इस तरह से व्यापक विकास से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। रोजगार सृजित होगा और सभी विशेषकर गरीब एवं उपेक्षित लोगों की आय में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे शहर समावेशी बनेंगे।40. जोड़िया बनाइए- [J.P.S.C. (Pre) 2016]सूची-I (वर्ष)सूची-II (समिति)A. 1949-511. स्थानीय वित्त जांच समितिB. 1953-542. कराधान जांच आयोगC. 1963-663. ग्रामीण शहरी संबंध समितिD. 1985-884. शहरीकरण पर राष्ट्रीय आयोग A B C D(a)1234(b)2341(c)3412(d)4321(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:सही सुमेलित युग्म इस प्रकार हैं-1949-51 - स्थानीय वित्त जांच समिति1953-54 - कराधान जांच आयोग1963-66 - ग्रामीण शहरी संबंध समिति1985-88 - शहरीकरण पर राष्ट्रीय आयोगअतः विकल्प (a) सही उत्तर है।Submit Quiz« Previous1234