1. ग्रामीण से नगरी क्षेत्रों में प्रवास की ऊंची दर
2. शहरों में शैक्षणिक संस्थाओं की बढ़ती संख्या
3. औद्योगीकरण की ऊंची दर
4. ग्रामीण क्षेत्रों में ऊंचा जीवन स्तर
Correct Answer: (a) 1, 2 तथा 3 सही हैं
Solution:नगरीकरण में वृद्धि के कारणों में ग्रामीण नगरीय स्थानांतरण की प्रमुख भूमिका होती है। इस संबंध में 'पुल फैक्टर' और 'पुश फैक्टर' कार्य करते हैं। 'पुल फैक्टर' के अंतर्गत नगरीय सुविधाओं से आकर्षित होकर ग्रामीण जनसंख्या का नगरों की ओर प्रवास होता है, जबकि 'पुश फैक्टर' के तहत लोग गांवों में व्याप्त समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु नगरों का रुख करते हैं। 'पुल फैक्टर' के तहत नगरों की सुविधाएं जैसे - अस्पतालों एवं विद्यालयों का विद्यमान होना, रोजगार की प्राप्ति, सड़क एवं पेयजल की सुविधाओं का विकास आदि आते हैं। मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मदद मिली है, जिसमें ग्रामीण-नगरीय स्थानांतरण में कमी आई है। इस प्रकार नगरीकरण के कारणों में कथन 4 नहीं है।