भूकम्प

Total Questions: 17

11. भूकम्प के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2001]

1. भूकम्प की तीव्रता को मरकेली स्केल पर नापा जाता है।

2. भूकम्प का मैग्नीट्यूड विमुक्त ऊर्जा की माप है।

3. भूकम्प के मैग्नीट्यूड भूकम्पी तरंगों के आयाम के सीधे मापनों पर आधारित हैं।

4. रिक्टर स्केल में, हर पूर्णांक विमुक्त ऊर्जा के परिमाण में सौगुनी वृद्धि का निदर्शन करता है

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

Correct Answer: (a) 1, 2 और 3
Solution:भूकम्प के परिमाण एवं तीव्रता का मापन क्रमशः- (1) रिक्टर स्केल और (2) संशोधित मरकेली स्केल पर किया जाता है। अतः कथन (1) सही है। भूकम्प की परिमाण विमुक्त ऊर्जा (Released Energy) की सूचक होती है। भूकम्पीय तरंग की परिमाण से टीएनटी के 6 औंस के बराबर ऊर्जा विमुक्त होती है, जबकि 8 परिमाण के भूकम्प से टीएनटी के 6 मिलियन टन के बराबर ऊर्जा विमुक्त होती है अर्थात रिक्टर स्केल पर प्रत्येक अंक 'भूकम्पमापी यंत्र' (Seismograph) पर 10 गुने आयाम को तथा लगभग 32 गुना (31.6 गुना) ऊर्जा वृद्धि का निदर्शन करता है। अतः कथन (2) एवं (3) भी सही हैं, किंतु कथन (4) गलत है।

12. रिक्टर पैमाने का उपयोग होता है, नापने के लिए- [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

Correct Answer: (a) भूकम्प की तीव्रता
Solution:यहां प्रश्न के विकल्प में तीव्रता के स्थान पर परिमाण (Magnitude) होना चाहिए। भूकंप की तीव्रता मरकेली स्केल पर मापा जाता है, जबकि भूकंप का परिमाण रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। पूछे गए प्रश्न में नजदीकी उत्तर (a) माना जा सकता है।

13. भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) रिक्टर पैमाने पर
Solution:यहां प्रश्न में भूकंप की तीव्रता के स्थान पर परिमाण होना चाहिए। भूकंप की तीव्रता मरकेली स्केल पर मापा जाता है, जबकि भूकंप का परिमाण रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। पूछे गए प्रश्न में नजदीकी उत्तर (a) माना जा सकता है।

14. वर्ष 2004 के हिंद महासागरीय भूकम्प तथा उससे परिणामित सुनामी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) वर्तमान अनुमानों के अनुसार, भूकम्पजनित सुनामी ने समुद्र में डूब गई अनगिनत लाशों के अतिरिक्त 50 लाख से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारा।
Solution:26 दिसंबर, 2004 को हिंद महासागर स्थित इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिमी भाग पर समुद्र के अंदर आए रिक्टर स्केल पर 9.1 परिमाण के भूकम्प से उत्पन्न सुनामी लहरों से लगभग 2 लाख 40 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई। उपर्युक्त प्रश्न में सुनामी से संबंधित दिए गए तथ्यों का विवरण क्रमशः इस प्रकार है- कथन (a)- इस शक्तिशाली भूकम्प से 1,300 किमी. लंबी अंश रेखा का 15 मीटर तक अधःक्षेपण हुआ। यह अधःक्षेपण बर्मी प्लेट के नीचे भारतीय प्लेट के खिसकने से हुआ। अतः कथन (a) लगभग सही है।

कथन (b)-हिंद महासागर में उठी इन सुनामी लहरों से इंडोनेशिया से लेकर पूर्वी अफ्रीका तट तक प्रभाव देखे गए। अधिकेंद्र से लगभग 8000 किमी. की दूरी पर दक्षिण अफ्रीका में 2 व्यक्ति तथा सोमालिया में 289 से अधिक व्यक्ति मारे गए थे। इससे लगभग 14 देश प्रभावित हुए थे। कथन (c)-इन सुनामी लहरों से लगभग 2-3 लाख लोगों के मारे एवं खोये जाने की आशंका व्यक्त की गई न कि 50 लाख। अतः यह कथन पूर्ण रूप से गलत है। इसलिए यही अभीष्ट उत्तर भी है।

कथन (d) - भूकम्प प्रभावित भ्रंश रेखा की दिस्थिति लगभग उत्तर दक्षिण दिशा में थी, जिससे सुनामी लहरों की प्रबलतम शक्ति पूर्व-पश्चिम दिशा में थी, परिणामतः बांग्लादेश में बहुत कम लोग हताहत हुए थे।

15. निम्नलिखित भाषाओं में 'सुनामी' शब्द किस भाषा से संबंधित है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) जापानी
Solution:सुनामी (Tsunami) शब्द जापानी भाषा से संबंधित है। Tsu का अर्थ बंदरगाह (Harbour) तथा Nami का अर्थ तरंग (Wave) होता है। सुनामी भूकम्प, ज्वालामुखी क्रिया एवं भ्रंशन के फलस्वरूप समुद्र क्षेत्र में उठने वाली तंरगें हैं, जो ऊंची उठी लहरों के साथ तटीय क्षेत्रों को भारी हानि पहुंचा सकती हैं।

16. सिस्मोमीटर मापता है- [Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) भूकम्प
Solution:'सिस्मोमीटर' (Seismometer) भूकम्प मापन हेतु प्रयुक्त होता है। यह सिस्मोग्राफ का आंतरिक भाग है। जबकि हृदय गति को 'कार्डियोग्राम' (Cardiogram) से तथा पेड़ों की वृद्धि को दर्शाने वाला यंत्र 'क्रेस्कोग्राफ' (Crescograph) है।

17. निम्नलिखित में से किस यंत्र का भूकम्प तरंगों के मापन के लिए प्रयोग किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

Correct Answer: (b) सिस्मोग्राफ
Solution:सिस्मोग्राफ, भूकम्प का पता लगाने एवं उसे रिकॉर्ड करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक उपकरण है। सिस्मोमीटर, सिस्मोग्राफ का आंतरिक भाग होता है, जो एक लोलक (पेंडुलम) या फिर स्प्रिंग पर चढ़ा हुआ भार हो सकता है। हालांकि सामान्यतः इसे सिस्मोग्राफ के समानार्थी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। सिस्मोग्राम, सिस्मोग्राफ उपकरण के विशिष्ट स्थान पर भूकम्प की रिकॉर्डिंग है। अतः सिस्मोग्राफ आमतौर पर एक इकाई के रूप में सिस्मोमीटर और इसकी रिकॉर्डिंग डिवाइस को संदर्भित करता है।