1. भूकम्प की तीव्रता को मरकेली स्केल पर नापा जाता है।
2. भूकम्प का मैग्नीट्यूड विमुक्त ऊर्जा की माप है।
3. भूकम्प के मैग्नीट्यूड भूकम्पी तरंगों के आयाम के सीधे मापनों पर आधारित हैं।
4. रिक्टर स्केल में, हर पूर्णांक विमुक्त ऊर्जा के परिमाण में सौगुनी वृद्धि का निदर्शन करता है
इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?
Correct Answer: (a) 1, 2 और 3
Solution:भूकम्प के परिमाण एवं तीव्रता का मापन क्रमशः- (1) रिक्टर स्केल और (2) संशोधित मरकेली स्केल पर किया जाता है। अतः कथन (1) सही है। भूकम्प की परिमाण विमुक्त ऊर्जा (Released Energy) की सूचक होती है। भूकम्पीय तरंग की परिमाण से टीएनटी के 6 औंस के बराबर ऊर्जा विमुक्त होती है, जबकि 8 परिमाण के भूकम्प से टीएनटी के 6 मिलियन टन के बराबर ऊर्जा विमुक्त होती है अर्थात रिक्टर स्केल पर प्रत्येक अंक 'भूकम्पमापी यंत्र' (Seismograph) पर 10 गुने आयाम को तथा लगभग 32 गुना (31.6 गुना) ऊर्जा वृद्धि का निदर्शन करता है। अतः कथन (2) एवं (3) भी सही हैं, किंतु कथन (4) गलत है।