Correct Answer: (a) झारखंड प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण
Solution:सी.ए.एम.पी.ए. (CAMPA) से तात्पर्य प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (प्रतिकारात्मक वनरोपड़ निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण) है। प्राधिकरण वन भूमियों के क्षतिपूर्ति से उचित मुआवजे के लिए एक पारदर्शी तंत्र के रूप में कार्य करेगा। हालांकि, प्रश्न झारखंड से संबंधित है। अतः प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण के आगे 'झारखंड' शब्द लगाया जा सकता है।