भौगोलिक एवं कृषि परिदृश्य (झारखंड)

Total Questions: 23

21. छोटानागपुर में 'फुसफुस' बलुआ मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) दामोदर घाटी क्षेत्र
Solution:छोटानागपुर क्षेत्र के दामोदर घाटी क्षेत्र में 'फुसफुस' बलुआ मिट्टी पाई जाती है, परंतु दामोदर घाटी के अधिकतर भागों में पठारी लाल मिट्टी पाई जाती है।

22. सी.ए.एम.पी.ए. (CAMPA) से क्या तात्पर्य है? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) झारखंड प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण
Solution:सी.ए.एम.पी.ए. (CAMPA) से तात्पर्य प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (प्रतिकारात्मक वनरोपड़ निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण) है। प्राधिकरण वन भूमियों के क्षतिपूर्ति से उचित मुआवजे के लिए एक पारदर्शी तंत्र के रूप में कार्य करेगा। हालांकि, प्रश्न झारखंड से संबंधित है। अतः प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण के आगे 'झारखंड' शब्द लगाया जा सकता है।

23. झारखंड में मुख्यतः कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (d) चार
Solution:झारखंड में मुख्यतः चार प्रकार की फसलें पैदा होती हैं। इनमें भदई फसल, अगहनी फसल, रबी फसल एवं अन्य प्रकार की ग्रीष्मकालीन सब्जियों तथा मौसमी फलों की कृषि शामिल है।