Correct Answer: (b) शेरशाह
Solution:शेरशाह सूरी को ऐसी सुधरी हुई मुद्रा प्रणाली को स्थापित करने का सम्मान प्राप्त है, जो मुगल काल तक चलती रही और जो ब्रिटिश मुद्रा का आधार बनी। शेरशाह सूरी ने मिश्रित धातु के सिक्के बंद कर शुद्ध सोने, चांदी एवं तांबे के सिक्कों का प्रचलन किया, जिनका तौल एवं आकार निश्चित था। उसके द्वारा चलवाए गए चांदी के सिक्कों (रुपया) का तौल 178 ग्रेन था, जिसमें 173 ग्रेन विशुद्ध चांदी थी। इस पर प्रायः अरबी एवं नागरी लिपि में सुल्तान का नाम अंकित रहता था।