1. कनिष्क के शासन काल में तक्षशिला एवं मथुरा, कला तथा संस्कृति के महान केंद्र बन गए थे।
2. भारत में कुषाण रजवाड़े लगभग 100 वर्षों तक बने रहे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Correct Answer: (c) । और 2 दोनों
Solution:कनिष्क के शासन काल में तक्षशिला एवं मथुरा, कला तथा संस्कृति के महान केंद्र बन गए। कनिष्क ने 78 ई.-101 ई. तक राज किया। भारत में कुषाण शासन लगभग 100 वर्षों तक रहा।