Correct Answer: (b) मथुरा
Solution:गांधार कला का प्रभाव मथुरा में भी पहुंचा, हालांकि वह मूलतः देशी कला का केंद्र था। मथुरा में बुद्ध की विलक्षण प्रतिमाएं बनीं परंतु इस जगह की ख्याति कनिष्क की सिरविहीन खड़ी मूर्ति को लेकर भी है, जिसके निचले भाग में कनिष्क का नाम खुदा है।