Correct Answer: (d) लगभग 30%
Solution:भारत इन स्थिति रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, मध्य प्रदेश के कुल वनों के 29.54 प्रतिशत भाग पर सागौन वृक्ष पाए जाते हैं, जिसमें अल्प आई सागौन वन 2.28 प्रतिशत, अत्यंत शुष्क सागौन वन 0.86 प्रतिशत तथा शुष्क सागौन वन 26.40 प्रतिशत है। भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, मध्य प्रदेश के कुल वनों के 2979 प्रतिशत भाग पर सागौन वृक्ष पाए जाते हैं, जिसमें अल्प आर्द्र सागौन वन 2.26 प्रतिशत, अत्यंत शुष्क सागौन वन 0.86 प्रतिशत तथा शुष्क सागौन वन 26.68 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी संशोधित उत्तर कुंजी में विकल्प (b) को सही माना है।