Solution:मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयुक्तों का पदावधि क्रम इस प्रकार है-एन. बी. लोहानी (15 फरवरी, 1994-16 फरवरी, 2000)
गोपाल शरण शुक्ल (16 फरवरी, 2000 14 अगस्त, 2006)
आदित्य विजय सिंह (14 अगस्त, 2006-10 दिसंबर, 2010)
डॉ. अजीत रायजादा (10) दिसंबर, 2010 - 30 सितंबर, 2013)
आर. परशुराम (1 अक्टूबर, 201331 दिसंबर, 2018)
बसंत प्रताप सिंह (1 जनवरी, 2019 से निरंतर)
अतः अवनि वैश्य म.प्र. निर्वाचन आयोग में आयुक्त नहीं रहे।