Correct Answer: (a) केवल 1 और 2 सही हैं
Solution:दिग्विजय सिंह एवं मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं रहे। वीरेंद्र कुमार सखलेचा, तृतीय (1962-67) तथा चतुर्थ (1967-72) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे, जबकि श्यामाचरण शुक्ल नवम् विधानसभा (1990-92) में 20 मार्च, 1990 से 15 दिसंबर, 1992 तक नेता प्रतिपक्ष रहे। वर्तमान में श्री उमंग सिंधार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (18 दिसंबर, 2023 से) हैं।