Correct Answer: (2) भारतीय स्टेट बैंक
Solution:भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक एसबीआई है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। एसबीआई के देशभर में 13 हजार ब्रांच, 5 सहयोगी बैंकों, 14 रिजनल ऑफिस, 57 जोनल ऑफिस और 21 हजार एटीएम कार्यरत है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुनिया के 36 देशों में भी अपने 190 विदेशी ऑफिस का संचालन करता है।