Correct Answer: (2) कर्नाटक
Solution:भारत में कॉफी का उत्पादन मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों में होता है। कॉफी भारत के तीन क्षेत्रों में उगाई जाती है। कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु। भारत में कुल 8200 टन कॉफी का उत्पादन होता है जिसमें से कर्नाटक राज्य में 53%, केरल में 28%, तमिलनाडु में 11% कॉफी उत्पादन होता है। कर्नाटक राज्य को भारत का सबसे बड़ाँ कॉफी उत्पादक राज्य माना जाता है।