माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (भाग-3)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य हैं, स्पष्ट कीजिए। [Delhi Police Constable Exam 08/12/2020-1]

(i) MS Word में, एक पैराग्राफ को दोहरी लाइनों के साथ रेखांकित (अंडरलाइन) किया जा सकता है।

(ii) MS Word में, एक पैराग्राफ में एक ही वाक्य हो सकता है।

Correct Answer: (d) (i) सत्य, (ii) सत्य
Solution:MS Word में पैराग्राफ की विशेषताएं निम्न हैं-

(i) MS Word में, एक पैराग्राफ को दोहरी लाइनों के साथ रेखांकित किया जा सकता है।

(ii) MS Word में, एक पैराग्राफ में एक ही वाक्य हो सकता है।

12. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के नए संस्करण (अर्थात वर्ड 2016) में दस्तावेज डिफॉल्ट रूप से एक्सटेंशन के साथ सहेजा जाता है- [UPPCL TG-2 Exam-2019,R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012,I.B.P.S. (C.G.) 22.12.2012,R.R.B. JE, 2014 RED SET]

Correct Answer: (d) .docx
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के नए संस्करण (Version) (अर्थात वर्ड 2016) में दस्तावेज (Document) डिफॉल्ट रूप से docx एक्सटेंशन (Extension) के साथ सहेजा जाता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का मुख्य कार्य टेक्स्ट अथवा दस्तावेजों को संचालित (Operate) करना होता है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

13. निम्न कथनों की सत्यता का सबसे अच्छा वर्णन निम्न में से कौन-सा विकल्प करता है? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

(i) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की एक तालिका में पंक्तियों या स्तंभों की संख्या सम संख्या में भी हो सकती है।

(ii) किसी भी तालिका में पंक्तियों की न्यूनतम संख्या 1 से कम नहीं हो सकती है।

Correct Answer: (a) (i) सत्य, (ii) सत्य
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की एक तालिका (Table) में पंक्ति (Row) तथा स्तंभ (Column) सम संख्या में भी हो सकते हैं अथवा एम.एस. वर्ड की प्रत्येक तालिका (Table) में पंक्तियों की न्यूनतम संख्या (Minimum Number) 1 से कम नहीं हो सकती है।

14. दिए गए विकल्पों में से विषम को ज्ञात कीजिए- [UPPCLTG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (c) ऑपरेटिंग सिस्टम
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, वर्डपैड तथा नोटपैड, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं। जिसके द्वारा टेक्स्ट के फॉर्मेटिंग संबंधी कार्य किए जाते हैं। जबकि प्रचालन तंत्र (Operating System) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा आंकड़ों (Data) एवं निर्देश (Instruction) के संचरण को नियंत्रित किया जाता है। प्रचालन तंत्र के माध्यम से ही कंप्यूटर में स्थापित प्रोग्राम चलते हैं।

15. मोहन अपने जन्म-दिन की पार्टी में लोगों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण-पत्र तैयार करना चाहते हैं। निमंत्रण-पत्र तैयार करने के लिए मोहन के लिए निम्न में से कौन-सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सबसे उपयुक्त होगा? [UPPCL TG-2 Exam-2019]

Correct Answer: (b) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
Solution:मोहन अपने जन्म-दिन की पार्टी में लोगों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण-पत्र तैयार करना चाहते हैं। निमंत्रण-पत्र तैयार करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सबसे उपयुक्त होगा।

16. वर्ड में डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट को दोनों हाशियों पर एलाइन करने वाले जस्टीफिकेशन को क्या कहते हैं? [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.),IBPS BANK CLERK EXAM-2014 (Online),I.B.P.S. (Clerk) Exam. 16.12.2012]

Correct Answer: (a) जस्टीफाई
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज (Document) में टेक्स्ट को दोनों हाशिए (Margins) पर एलाइन (Align) करने वाले जस्टीफिकेशन को जस्टीफाई (Justify) कहते हैं। इसके लिए शॉर्टकट-की Ctrl + J का प्रयोग करते हैं।

17. वर्ड का वह फीचर जो स्पेस की मात्रा को कैरेक्टर के निश्चित कम्बिनेशन के बीच स्वतः एडजस्ट कर देता है, जिसके चलते समस्त वर्ड समान रूप से स्पेस्ड दिखाई पड़ते हैं, कहा जाता है। [I.B.P.S. Gramin Bank Exam. 29.09.2013,I.B.P.S. (Clerk) Exam. 08.12.2013]

Correct Answer: (b) कर्निंग
Solution:माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कर्निंग (Kerning) स्पेस की मात्रा को कैरेक्टर के निश्चित कम्बिनेशन के बीच स्वतः एडजस्ट कर देता है, जिसके चलते समस्त वर्ड समान रूप से स्पेस्ड दिखाई पड़ते हैं।

18. वर्ड प्रोसेसिंग की उन्नत विशेषताओं में बनाने के सिवाय सभी शामिल हैं। [I.B.P.S. (C.G.) 11.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (c) डिटेल आर्कीटेक्चरल ड्राइंग्स
Solution:वर्ड प्रोसेसिंग की उन्नत विशेषताओं में दिए गए विकल्पों में से डिटेल आर्कीटेक्चरल ड्राइंग्स बनाने के सिवाय अन्य सभी शामिल हैं।

19. वर्ड में स्टाइल्स का प्रयोग- [I.B.P.S. (C.G.) 04.12.11 (Μ.Τ.)]

Correct Answer: (d) डॉक्यूमेंट को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है
Solution:एम.एस. वर्ड में स्टाइल्स का प्रयोग दस्तावेज (Document) को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है।

20. M.S. Word में एक तस्वीर, कार्यक्रम, ईमेल पता, वेब पेज या एक के लिए एक लिंक बनाने के लिए निम्न में से किस फीचर का प्रयोग किया जाता है? [SSC Delhi Police Constable 09/12/2020]

Correct Answer: (c) हाइपर लिंक
Solution:MS Word में एक तस्वीर, कार्यक्रम, ईमेल पता, वेब पेज या एक के लिए लिंक बनाने के लिए हाइपरलिंक (Hyperlink) फीचर का प्रयोग किया जाता है।