Correct Answer: (b) I-सत्य, II-असत्य, III-IV-सत्य
Solution:भारत की मुख्य भूमि का विस्तार 8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश तक है। अतः भारत की मुख्य भूमि का अक्षांशीय विस्तार 29° है। इसी प्रकार भारत का देशांतरीय छोर 68°7' पूर्वी देशांतर से लेकर 97°25' पूर्वी देशांतर तक है, अर्थात भारत का देशांतरीय विस्तार 29°18′ है। इस प्रकार भारत का अक्षांशीय और देशांतरीय विस्तार 30° नहीं है। गुजरात और अरुणाचल प्रदेश के अंतिम छोर के स्थानीय समय में लगभग 2 घंटे का अंतर है। 82°30' पूर्व देशांतर भारत की मानक देशांतर रेखा (Standard Meridian of India) है, जो भारत के लिए मानक समय (Standard Time) माना जाता है।