Correct Answer: (b) 14.30
Solution:120° पूर्वी देशांतर एवं भारतीय मानक समय के बीच देशांतरीय अंतर = 120° - 82° 30' = 37° 30' का है। चूंकि 1° देशांतर में चार मिनट का अंतर आता है, इसलिए 37° 30' × 4 = 150 मिनट (अर्थात 2 घंटा, 30 मिनट) का अंतर होगा। चूंकि भारतीय मानक समय पर मध्याह्न (12 बजे) है, इसलिए 120° पूर्वी देशांतर पर 12 + 2.30 = 14.30 का समय होगा। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।