Correct Answer: (c) उत्तर पुरापाषाणकाल
Solution:रोड़ी मलबे से बना चबूतरा उत्तर पुरापाषाण युग की एक सर्वाधिक उल्लेखनीय खोज थी। यह लगभग 85 cm व्यास वाला, स्थूल रूप से गोलाकार रोड़ी मलवे से निर्मित इस चबूतरे और इस स्थल के शेष, समूचे भाग में पाए गए चर्ट की कलात्मक वस्तुएं समकालीन हैं।