Correct Answer: (b) मेहरगढ़
Solution:मेहरगढ़ में लगभग 7000 ई.पू. के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जो कि वर्तमान पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अवस्थित है, मेहरगढ़ में बसने वाले नवपाषाण युग के लोग अधिक उन्नत थे। वे गेंहूं, जौ, राई उपजाते थे और कच्ची ईंटों के घरों में रहते थे।