कथन (1) गांवों की झोपड़ियां एक-दूसरे से सटी रहती थीं।
कथन (2) झोपड़ियों के क्षेत्र को कांटेदार झाड़ियों से घेर दिया जाता था।
कथन (3) भोजन, आग में पकाकर खाते थे।
कथन (4) मिट्टी के बर्तनों को स्त्रियां बनाती थीं।
उपर्युक्त कथनों में से नवपाषाणकाल के संदर्भ में कौन-से कथन सत्य हैं?