Correct Answer: (c) किरैटिन
Solution:एल्फा-किरैटिन (a-keratin) एक प्रोटीन है, जो कि त्वचा में उपस्थित होता है। यह किरैटिन का एक प्रकार है, जो कि जल में अघुलनशील एवं सरचनात्मक तथा तंतुवत होते हैं। सींग (Hons), नाखून (Nails), खुर (Hooves), बाल (Hairs) इत्यादि में भी एल्फा-किरैटिन पाए जाते हैं।