मानव शारीरिकी एवं क्रिया विज्ञान ( कंकाल व मांसपेशीय तंत्र )

Total Questions: 28

21. बाल (Hair) जिस प्रोटीन का बना होता है, उसे कहते हैं- [U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

Correct Answer: (c) किरैटिन
Solution:एल्फा-किरैटिन (a-keratin) एक प्रोटीन है, जो कि त्वचा में उपस्थित होता है। यह किरैटिन का एक प्रकार है, जो कि जल में अघुलनशील एवं सरचनात्मक तथा तंतुवत होते हैं। सींग (Hons), नाखून (Nails), खुर (Hooves), बाल (Hairs) इत्यादि में भी एल्फा-किरैटिन पाए जाते हैं।

22. मानव के बाल एवं नख में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन विद्यमान है? [U.P.R.O/A.R.O (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) किरैटिन
Solution:एल्फा-किरैटिन (a-keratin) एक प्रोटीन है, जो कि त्वचा में उपस्थित होता है। यह किरैटिन का एक प्रकार है, जो कि जल में अघुलनशील एवं सरचनात्मक तथा तंतुवत होते हैं। सींग (Hons), नाखून (Nails), खुर (Hooves), बाल (Hairs) इत्यादि में भी एल्फा-किरैटिन पाए जाते हैं।

23. अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है? [U.P.P.C.S (Mains) 2011]

Correct Answer: (d) कैल्शियम और फॉस्फोरस
Solution:

कैल्शियम और फॉस्फोरस अस्थि एवं दंत निर्माण में सहायक है। इनकी कमी से अस्थि एवं दंत संबंधी बीमारियां हो जाती हैं।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) आयोडीन
Solution:कैल्शियम, फॉस्फोरस और फ्लोरीन अस्थि एवं दंत निर्माण में सहायक हैं। इनकी कमी से अस्थि एवं दंत संबंधी बीमारियां हो जाती है, जबकि आयोडीन थायरॉइड ग्रंथि के नियंत्रण में उपयोगी होता है।

25. मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं? [39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) 20
Solution:मनुष्य के जीवन काल में 20 दांत दो बार विकसित होते हैं। मानव सहित अधिकांश वयस्क स्तनी द्विदंती (Diphyodont) होते हैं अर्थात चवर्ण दंतों के अलावा, अन्य दांत जीवन में दो बार विकसित होते हैं। इस प्रकार हमारे 12 स्थायी चवर्ण दंत एकदंतीय (Monophyodont) होते हैं। हमारे मुंह में आदर्श रूप से चार प्रकार के दांत होते हैं- कृन्तक (Incisors), रदनक (Canine), प्रचर्वणक या अग्र चर्वणक (Premolars) तथा चर्वणक (Molars)।

26. निम्नलिखित में से कौन हमारे शरीर का सबसे दृढ़ भाग है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

Correct Answer: (b) दंतवल्क
Solution:हमारे शरीर का सबसे दृढ़ भाग दंतवल्क (Enamel) है, जो कि दांत के शिखर (Crown) पर अत्यधिक कठोर (Hard) सफेद-सा एवं चमकीला होता है तथा मुख्यतया कैल्शियम फॉस्फेट और कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO,) का बना होता है। फौलाद से टकराने पर इसमें से चिनगारी निकलती है।

27. मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (a) जबड़े में
Solution:किसी भारी वस्तु को उठाने की क्षमता के संदर्भ में जबड़े की मांसपेशियां सबसे मजबूत समझी जाती है। वर्ष 1992 में एक ऐसा ही रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुआ था। जबड़े की मांसपेशियों द्वारा 975 पाउंड वजन 2 सेकंड तक उठाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है।

28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए: [I.A.S. (Pre) 2001 R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

सूची-I

सूची-II

(A) उरोस्थि (Breast Bone)

1. क्लेविकल (Clavicle)

(B) जत्रुक (Collar Bone)

2. पैटेला (Patella)

(C) जानुफलक (Knee-cap)

3. स्कैपुला (Scapula)

(D) स्कंध फलक (Shoulder Blade)

4. स्टर्नम (Sternum)

 

A

B

C

D

(a)

4

1

3

2

(b)

1

4

2

3

(c)

1

4

2

3

(d)

4

1

2

3

कूट :

Correct Answer: (d)
Solution:सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

उरोस्थि (Breast Bone)  -  स्टर्नम (Sternum)

जत्रुक (Collar Bone)     -  क्लेविकल (Clavicle)

जानुफलक (Knee-cap)  -  पैटेला (Patella)

स्कंच फलक (Shoulder Blade)   -  स्कैपुला (Scapula)