Correct Answer: (a) आई-दक्षिण-पूर्व
Solution:भारत में विस्तृत विभिन्न जलवायु क्षेत्रों में आर्द्र-दक्षिण-पूर्व के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, छोटानागपुर, ओडिशा पठार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी आंध्र प्रदेश सम्मिलित हैं। उपार्द्र संक्रमणीय के अंतर्गत मध्य गंगा मैदान (पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार) का भाग आता है। उपार्द्र तटीय के अंतर्गत कोरोमंडल तट का क्षेत्र आता है। उपार्द्र महाद्वीपीय जलवायु क्षेत्र का विस्तार ऊपरी गंगा मैदान में है।