अमिकथन (A): आगरा और दार्जिलिंग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं; किंतु जनवरी में आगरा का तापमान 16° सेल्सियस तथा दार्जिलिंग का 4° सेल्सियस होता है।
कारण (R): ऊंचाई के साथ तापमान घटता है तथा विरल वायु के कारण मैदानी प्रदेशों की तुलना में पर्वतीय प्रदेश अधिक ठण्डे होते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए -
Correct Answer: (b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
Solution:अमृतसर (31°29' - 32°03'N) एवं शिमला (30°45' - 31°44' N) जिले लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण उनकी ऊंचाई में भिन्नता का होना है। अमृतसर की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 230 मीटर है, जबकि शिमला की समुद्र तल से ऊंचाई 300-6000 मीटर है। क्षोभमंडल में ऊंचाई बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट आती जाती है।