Correct Answer: (d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में
Solution:भारत में राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है। यहां का तापमान असामान्य रूप से दिन की अपेक्षा रात में कम होता है। दैनिक तापान्तर मरुस्थलीय जलवायु की विशेषताओं में से एक है।