मिश्रधातुएं

Total Questions: 42

1. निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रधातु नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (d) तांबा
Solution:तांबा तत्व मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्थाओं में प्राप्त किया जाता है। यह संयुक्त अवस्था में अयस्कों के रूप में पाया जाता है। इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार की मिश्रधातुओं के निर्माण में होता है। जबकि पीतल, ब्रॉन्ज तथा स्टील मिश्रधातुएं हैं।

2. कथन (A) : जस्तेदार लोहे में जल्दी जंग नहीं लगता । [U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

कारण (R) : यशद में उपचयन क्षमता है।

कूट :

 

Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Solution:जस्तेदार लोहे में जंग इसलिए नहीं लगता है क्योंकि जस्तेदार लोहे में ऑक्सीकरण की क्षमता पाई जाती है।

3. गैल्वेनाइज़्ड लोहे के पाइप पर परत होती है - [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) जरते की
Solution:

जस्तेदार लोहे में जंग इसलिए नहीं लगता है क्योंकि जस्तेदार लोहे में ऑक्सीकरण की क्षमता पाई जाती है।

4. जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती हैं क्योंकि उनमें निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है- [I.A.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) यशद
Solution:जस्ता अथवा वशद (Zinc) एक तत्व है, जिसका उपयोग लोहे के प्रतिरक्षाण में किया जाता है। जस्तीकृत लोहा पानी, साबुन के विलयन, पेट्रोल और खनिज तेलों के प्रभाव को सह सकता है। लोहे को जंगरोधी बनाने हेतु उस पर जस्ते की पॉलिश की जाती है। इसे गैल्वेनाइजेशन कहते हैं।

5. गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) जस्ते का
Solution:जस्ता अथवा वशद (Zinc) एक तत्व है, जिसका उपयोग लोहे के प्रतिरक्षाण में किया जाता है। जस्तीकृत लोहा पानी, साबुन के विलयन, पेट्रोल और खनिज तेलों के प्रभाव को सह सकता है। लोहे को जंगरोधी बनाने हेतु उस पर जस्ते की पॉलिश की जाती है। इसे गैल्वेनाइजेशन कहते हैं।

6. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह धातु के क्षयकरण में आवश्यक है? [U.P.R.O./A.R.O. (Re-exam) (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) ऑक्सीजन तथा नमी
Solution:लौह धातु के क्षयकरण (Corrosion) के लिए ऑक्सीजन तथा नमी की आवश्यकता होती है। इसे 'लोहे में जंग लगना' (Rusting of Iron) भी कहते हैं।

7. ताम्र संदूषण से बचने के लिए पीतल के बर्तनों पर सामान्यतः किस धातु की परत चढ़ाई जाती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) रांगे की (टिन)
Solution:ताम्र संदूषण से बचाने के लिए पीतल के बर्तनों पर सामान्यतः ररांगे (टिन) की परत चढ़ाई जाती है। टिन एक नरम व चांदी जैसा सफेद धातु है। टिन का रासायनिक संकेत Sn तथा परमाणु क्रमांक 50 है।

8. एल्युमीनियम-पृष्ठ प्रायः 'एनोडीकृत' होते हैं। इसका अर्थ है उस पर निक्षेपण होना- [I.A.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (b) एल्युमीनियम ऑक्साइड की परत का
Solution:एनोडाइजिंग एक वैद्युत रासायनिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा एक धातु का पृष्ठ टिकाऊ एवं जंग-रोधी बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में एल्युमीनियम पर एल्युमीनियम ऑक्साइड की परत का निशेषण होता है।

9. किस धातु से बनाई मिश्रधातु को हवाई जहाज तथा रेल के डिबे में पुर्जी के काम में लिया जाता है- [43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) एल्युमीनियम
Solution:हल्की होती है। इसलिए इसका प्रयोग विशेषतया हवाई जहाज एवं रेल डिब्बों के पुर्जे बनाने में किया जाता है। एल्युमीनियम में जंग नहीं लगता है।

10. पारद धातु मिश्रण- [39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) पारद युक्त मिश्रधातु होती है।
Solution:

जब पारा किसी धातु से मिलकर मिश्रधातु बनाता है, तो उसे अमलगम कहते हैं। चांदी के पारद मिश्रण को दांत के छेदों में भरा जाता है।