Correct Answer: (d) जस्ते का
Solution:जस्ता अथवा वशद (Zinc) एक तत्व है, जिसका उपयोग लोहे के प्रतिरक्षाण में किया जाता है। जस्तीकृत लोहा पानी, साबुन के विलयन, पेट्रोल और खनिज तेलों के प्रभाव को सह सकता है। लोहे को जंगरोधी बनाने हेतु उस पर जस्ते की पॉलिश की जाती है। इसे गैल्वेनाइजेशन कहते हैं।