Correct Answer: (a) बैंक बोर्ड ब्यूरो
Solution:प्रश्नकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों हेतु चयन 'बैंक बोर्ड ब्यूरो' (BBB) [1 जुलाई, 2022 से वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो : FSIB द्वारा प्रतिस्थापित] द्वारा किया जाता था, जिसकी अनुशंसा के आधार पर सरकार इनकी नियुक्ति करती थी। अप्रैल, 2016 से प्रभावी बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के चयन की अनुशंसा के साथ यह बैंकों की पूंजी उद्ग्रहण योजनाओं एवं रणनीतियों के विकास में भी सहायता करता था। लेकिन 1 जुलाई, 2022 से बैंक बोर्ड ब्यूरो को 'वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो' (FSIB) द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया। 'वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो' (FSIB) वित्तीय सेवा विभाग के तहत स्थापित एक सरकारी निकाय है। इसे राज्य द्वारा संचालित वित्तीय विभाग के सेवा संस्थानों के पूर्णकालिक निदेशकों तथा गैर-कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु सिफारिशें करने का भी दायित्व सौंपा गया है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के महाप्रबंधकों और निदेशकों के चयन हेतु दिशा-निर्देश भी जारी करता है। हालांकि इसका प्रमुख कार्य राज्य के स्वामित्व वाली वित्तीय सेवा संस्थाओं हेतु हेड- हंटर (Head-Hunter) की भूमिका निभाना है। यह बोर्ड, राज्य द्वारा संचालित बैंकों हेतु व्यावसायिक रणनीति तैयार करने तथा विकसित करने का भी कार्य करेगा तथा फंड जुटाने हेतु योजना में भी मदद करेगा। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (Financial Services Institutions Bureau) की प्राथमिक भूमिका जन शक्ति क्षमताओं की पहचान करना तथा सरकारी स्वामित्व वाले वित्तीय संस्थानों में वरिष्ठ पदों हेतु प्रतिभा का उचित चयन सुनिश्चित करना है। साथ ही मैन-मैनेजर की भूमिका से परे जाकर वित्तीय संस्थाओं में पूर्णकालिक निदेशकों हेतु एक आचार संहिता तथा नैतिकता तैयार करने में सरकार की सहायता करना है। यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सरकार के स्वामित्व वाले वित्तीय संस्थानों तथा बीमा कंपनियों के प्रदर्शन की निगरानी तथा मूल्यांकन का भी कार्य करेगा। वर्तमान में वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (पूर्व में बैंक बोर्ड ब्यूरो) के चेयरमैन भानू प्रताप शर्मा हैं।