मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग – 3)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2005 U.P.P.C.S. (Mains) 2004 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003 M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Solution:भारत के बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक चौथाई (1/4) बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है। 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के पश्चात जुलाई, 2023 तक 22405 से अधिक शाखाएं तथा 65627 ATMs/ADWMs हैं।

2. भारत का सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़ा वाणिज्य बैंक है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

Correct Answer: (c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Solution:भारत के बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक चौथाई (1/4) बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है। 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के पश्चात जुलाई, 2023 तक 22405 से अधिक शाखाएं तथा 65627 ATMs/ADWMs हैं।

3. निम्न में से भारत का कौन-सा व्यापारिक बैंक विश्व के शीर्ष 100 बैंकों में शामिल है? [66th B.P.S.C. (Pre) Exam. 2020]

Correct Answer: (b) भारतीय स्टेट बैंक
Solution:प्रश्नकाल तथा S & P ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस द्वारा अप्रैल, 2023 तथा अप्रैल, 2022 में जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल परिसंपत्तियों के आधार पर विश्व के 100 बैंकों में भारत का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रमशः 48वें तथा 53वें स्थान पर है, जो इस सूची में भारत का एकमात्र बैंक है। वर्ष 2021 की रिपोर्ट में इसका स्थान 57वां था।

4. वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिए 'किसान क्लब' बनाए हैं? [U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008 U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

Correct Answer: (d) भारतीय स्टेट बैंक
Solution:भारतीय स्टेट बैंक ने किसानों के पास आसानी से पहुंचने के लिए किसान क्लबों का गठन किया। उ.प्र. के किसानों हेतु इस क्लब का गठन नाबार्ड (NABARD) तथा एस.बी.आई. (SBI) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नाबार्ड तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि द्वारा भी किसान क्लब कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

5. अप्रैल, 2011 से भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन के पद पर कौन कार्यरत रहे हैं? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (a) प्रतीप चौधरी
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। वर्तमान में दिनेश कुमार खारा इस पद पर हैं

6. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है? [I.A.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (a) बैंक बोर्ड ब्यूरो
Solution:प्रश्नकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों हेतु चयन 'बैंक बोर्ड ब्यूरो' (BBB) [1 जुलाई, 2022 से वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो : FSIB द्वारा प्रतिस्थापित] द्वारा किया जाता था, जिसकी अनुशंसा के आधार पर सरकार इनकी नियुक्ति करती थी। अप्रैल, 2016 से प्रभावी बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के चयन की अनुशंसा के साथ यह बैंकों की पूंजी उद्ग्रहण योजनाओं एवं रणनीतियों के विकास में भी सहायता करता था। लेकिन 1 जुलाई, 2022 से बैंक बोर्ड ब्यूरो को 'वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो' (FSIB) द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया। 'वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो' (FSIB) वित्तीय सेवा विभाग के तहत स्थापित एक सरकारी निकाय है। इसे राज्य द्वारा संचालित वित्तीय विभाग के सेवा संस्थानों के पूर्णकालिक निदेशकों तथा गैर-कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु सिफारिशें करने का भी दायित्व सौंपा गया है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के महाप्रबंधकों और निदेशकों के चयन हेतु दिशा-निर्देश भी जारी करता है। हालांकि इसका प्रमुख कार्य राज्य के स्वामित्व वाली वित्तीय सेवा संस्थाओं हेतु हेड- हंटर (Head-Hunter) की भूमिका निभाना है। यह बोर्ड, राज्य द्वारा संचालित बैंकों हेतु व्यावसायिक रणनीति तैयार करने तथा विकसित करने का भी कार्य करेगा तथा फंड जुटाने हेतु योजना में भी मदद करेगा। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (Financial Services Institutions Bureau) की प्राथमिक भूमिका जन शक्ति क्षमताओं की पहचान करना तथा सरकारी स्वामित्व वाले वित्तीय संस्थानों में वरिष्ठ पदों हेतु प्रतिभा का उचित चयन सुनिश्चित करना है। साथ ही मैन-मैनेजर की भूमिका से परे जाकर वित्तीय संस्थाओं में पूर्णकालिक निदेशकों हेतु एक आचार संहिता तथा नैतिकता तैयार करने में सरकार की सहायता करना है। यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सरकार के स्वामित्व वाले वित्तीय संस्थानों तथा बीमा कंपनियों के प्रदर्शन की निगरानी तथा मूल्यांकन का भी कार्य करेगा। वर्तमान में वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (पूर्व में बैंक बोर्ड ब्यूरो) के चेयरमैन भानू प्रताप शर्मा हैं।

7. 'बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB)' के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन-से कथन सही हैं? [I.A.S. (Pre) 2022]

1. RBI का गवर्नर BBB का चेयरमैन होता है।

2. BBB, सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के अध्यक्षों के चयन के लिए संस्तुति करता है।

3. BBB. सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों को कार्यनीतियों और पूंजी-वर्धन योजनाओं को विकसित करने में मदद करता है।

नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -

 

Correct Answer: (b) केवल 2 और 3
Solution:सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शासन में सुधार की दृष्टि से 'बैंक बोर्ड ब्यूरो' की स्थापना पी.जे. नायक समिति की अनुशंसा पर की गई थीं। 1 अप्रैल, 2016 से बैंक बोर्ड ब्यूरो ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया। बैंक बोर्ड ब्यूरो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के अध्यक्षों के चयन हेतु संस्तुति करता है। यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कार्यनीतियों और पूंजी-वर्धन योजनाओं को विकसित करने में मदद करता है। बैंक बोर्ड ब्यूरो में अध्यक्ष के अतिरिक्त तीन पदेन सदस्य तथा तीन विशेषज्ञ सदस्य होते हैं। अध्यक्ष सहित सभी सदस्य अंशकालिक प्रकृति के होते हैं। अतः कथन 2 एवं 3 सत्य हैं, जबकि कथन 1 असत्य है। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्र सरकार द्वारा BBB (Bank Board Bureau) के स्थान पर 1 जुलाई, 2022 को Financial Services Institution Bureau (FSIB) की स्थापना की गई, जिसके अध्यक्ष भानू प्रताप शर्मा हैं।

8. निम्नलिखित में से किस बैंक द्वारा 'सिम्पली क्लिक' क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) एस.बी.आई.
Solution:सितंबर, 2015 में भारतीय स्टेट बैंक ने भारत की ई-कॉमर्स क्षेत्र की 7 बड़ी कंपनियों अमेजन इंडिया, बुकमाइशो, क्लियरट्रिप, फैबफर्निश, फूड पांडा, लेंसकार्ट तथा ओला के साथ भागीदारी में 'सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड' को लांच किया था।

9. निम्नलिखित में से किस बैंक ने चीन में अपनी शाखा पहले खोली है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (c) भारतीय स्टेट बैंक
Solution:भारतीय स्टेट बैंक, भारत का पहला बैंक था, जिसने वर्ष 2006 में चीन में अपनी प्रथम शाखा खोली।

10. निम्नलिखित निजी बैंकों में से किस बैंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा स्थापित की है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) एक्सिस बैंक
Solution:निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने सर्वप्रथम चीन के शंघाई शहर में अपनी शाखा स्थापित की थी।