मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग – 6)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

21. इरडा (IRDA) नियमन करती है - [U.P.P.C.S. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (b) बीमा कंपनियों का
Solution:वर्ष 1993 में गठित मल्होत्रा समिति (अध्यक्ष-आरएन मल्होत्रा) जिसने अपनी रिपोर्ट वर्ष 1994 में प्रस्तुत की, ने अपनी रिपोर्ट में बीमा क्षेत्र के लिए एक स्वतंत्र नियामक प्राधिकरण की स्थापना की सिफारिश की थी। समिति के सिफारिशों के अनुरूप आईआरडीए अधिनियम, 1999 (IRDA Act, 1999) पारित हुआ, जिसके तहत अप्रैल, 2000 में IRDA (बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण) एक सांविधिक निकाय के रूप में सामने आया।

IRDA का लक्ष्य बीमा धारकों के हितों की रक्षा करना, बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, संवर्धन तथा संबंधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करना है।

22. आई.आर.डी.ए.आई. ने किसकी अध्यक्षता में स्टैंडर्ड साइबर लाइअॅबिलिटी इंश्योरेंस प्रोडक्ट की आवश्यकता की जांच हेतु एक पैनेल का गठन किया है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2020]

Correct Answer: (b) पी. उमेश
Solution:आई.आर.डी.ए.आई. (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) ने पी. उमेश की अध्यक्षता में स्टैंडर्ड साइबर लाइअॅबिलिटी इंश्योरेंस प्रोडक्ट की आवश्यकता की जांच हेतु अक्टूबर, 2020 में एक पैनल का गठन किया गया।

23. 'एक्चुअरीज' शब्द संबंधित है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) बीमा से
Solution:एक्चुअरीज (Actuaries) शब्द बीमा क्षेत्र से संबंधित है। एक्चुअरीज का संबंध भविष्य की अनिश्चित घटनाओं के वित्तीय प्रभाव के आकलन से है।

24. 'क्षतिपूर्ति' का सिद्धांत लागू नहीं होता- [U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

Correct Answer: (a) जीवन बीमा पर
Solution:क्षतिपूर्ति या हर्जाने से अभिप्राय किसी नुकसान, हानि और चोटिल / बीमार होने की स्थिति में उस राशि की पूर्ति करना है। गैर-जीवन बीमा पॉलिसी जैसे- हेल्थ, मोटर आदि बीमा पॉलिसी क्षतिपूर्ति के आधार पर काम करती है। इसके तहत बीमाकृत संपत्ति को हुए नुकसान को कवर प्रदान किया जाता है।

25. भारत में भविष्य निधि है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (a) संविदा आधारित बचत
Solution:भारत में भविष्य निधि (Provident Fund) संविदा आधारित बचत है। भविष्य निधि सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की आय का वह भाग है, जिसे संविदा के आधार पर सरकार के पास जमा करना पड़ता है। ध्यातव्य है कि भविष्य निधि सरकार की आय नहीं, अपितु दायित्व है।

26. राज्य भविष्य निधि' के अंतर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) सार्वजनिक लेखा निधि में
Solution:भारत का संविधान केंद्र सरकार के लिए तीन प्रकार की निधियों की व्यवस्था करता है, जो इस प्रकार हैं-

(i) भारत की संचित निधि

(ii) भारत की सार्वजनिक लेखा

(iii) भारत की आकस्मिकता निधि

राज्य भविष्य निधि के अंतर्गत सरकार जो धन पाती है, उसको सार्वजनिक लेखा निधि में जमा किया जाता है।

27. भारत में निम्नलिखित में से किस संस्था का महत्व सर्वाधिक कम हुआ है? [U.P.P.C.S. (GIC) 2010]

Correct Answer: (d) पेंशन फंड्स
Solution:भारत में पेंशन फंड्स का महत्व क्रमशः कम होता गया है, क्योंकि वेंचर (Venture) व्यापारी प्रायः अपने पूंजी उपलब्धकर्ता पर निर्भर होते हैं और बैंक प्रायः अपने सहयोगी संस्थाओं में निवेश करना चाहते हैं।

28. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा, वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है? [I.A.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) जिंस फ्यूचर्स व्यापार
Solution:भारत में वायदा बाजार आयोग (Forward Market Commission : FMC) की स्थापना वर्ष 1953 में की गई थी। यह जिंसों के वायदा व्यापार का विनियमन करता था। 28 सितंबर, 2015 को वायदा बाजार आयोग (FMC) का सेबी में विलय (Merge) कर दिया गया।

29. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (a) सेबी
Solution:भारत में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) सहयोग निधियों (Mutual Funds) का 'नियमन करती है। सेबी मूलतः एक गैर-सांविधिक संस्था थी, जिसकी स्थापना केंद्र सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 12 अप्रैल, 1988 को की गई थी। बाद में 30 जनवरी, 1992 को एक अध्यादेश द्वारा इस संस्था को सांविधिक दर्जा भी प्रदान कर दिया गया। यह अध्यादेश 4 अप्रैल, 1992 को संसद के अधिनियम द्वारा प्रतिस्थापित किया गया। इसका मुख्यालय मुंबई में है। इसके क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता, दिल्ली चेन्नई तथा अहमदाबाद में हैं। सेबी शेयर बाजार में चलने वाले वृहद कारोबार को नियंत्रित एवं विनियमित करती है। इसके लिए निर्धारित किए गए प्रमुख कार्यों में म्यूचुअल फंड की सामूहिक निवेश योजनाओं को पंजीकृत करना तथा इनका नियमन करना भी शामिल है।

30. सेबी अधिनियम पारित हुआ था- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) 1992 में
Solution:भारत में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) सहयोग निधियों (Mutual Funds) का 'नियमन करती है। सेबी मूलतः एक गैर-सांविधिक संस्था थी, जिसकी स्थापना केंद्र सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 12 अप्रैल, 1988 को की गई थी। बाद में 30 जनवरी, 1992 को एक अध्यादेश द्वारा इस संस्था को सांविधिक दर्जा भी प्रदान कर दिया गया। यह अध्यादेश 4 अप्रैल, 1992 को संसद के अधिनियम द्वारा प्रतिस्थापित किया गया। इसका मुख्यालय मुंबई में है। इसके क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता, दिल्ली चेन्नई तथा अहमदाबाद में हैं। सेबी शेयर बाजार में चलने वाले वृहद कारोबार को नियंत्रित एवं विनियमित करती है। इसके लिए निर्धारित किए गए प्रमुख कार्यों में म्यूचुअल फंड की सामूहिक निवेश योजनाओं को पंजीकृत करना तथा इनका नियमन करना भी शामिल है।