मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-8)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 67

41. प्लास्टिक मनी' शब्द लागू होता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (d) मुख्यतया बैंको द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड्स
Solution:प्लास्टिक मनी (Plastic Money) नकद (Cash) का एक विकल्प है, जिसकी सहायता से वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीदारी की जाती है। बैंकों द्वारा जारी प्लास्टिक मनी के उदाहरण हैं-क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, स्मार्ट कार्ड एवं ए.टी.एम. आदि।

42. बैंक के लेन-देन में पिन (PIN) का अभिप्राय है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर
Solution:बैंक के लेन-देन में पिन (PIN) का अभिप्राय, पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (Personal Identification Number) से है। यह एक संख्यात्मक पासवर्ड है, जो ATM कार्ड जारी करते समय बैंक द्वारा ग्राहक को दिया जाता है।

43. निम्नलिखित में कौन-से पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण नहीं है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) राष्टीयकृत बैंक का साख पत्र
Solution:राष्ट्रीयकृत बैंकों का साख पत्र (Credit card) पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण नहीं है। क्रेडिट कार्ड या उधार कार्ड एक छोटा प्लास्टिक कार्ड है, जो एक विशिष्ट भुगतान प्रणाली के उपयोगकर्ताओं को जारी किए जाते हैं। इस कार्ड के द्वारा धारक इस वादे के साथ वस्तुएं और सेवाएं खरीद सकते हैं कि बाद में वे इन वस्तुओं और सेवाओं का भुगतान करेंगे। विकल्प (c) को छोड़कर शेष सभी पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण हैं।

44. बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) कीमतें
Solution:बाजार वह स्थान है, जहां वस्तुओं एवं सेवाओं का क्रय-विक्रय होता है। वस्तुओं एवं सेवाओं का क्रय-विक्रय उनकी उत्पादन लागत के आधार पर किया जाता है, जिसे वस्तु अथवा सेवा की कीमत कहते हैं। अतः बाजार के अस्तित्व के लिए कीमत आधारभूत तत्व होता है।

45. बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो निम्नलिखित में से किस ओर रुझान पैदा करती है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) उपभोक्तावाद की ओर
Solution:बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो उपभोक्तावाद की ओर रुझान पैदा करती है। उपभोक्तावाद पूंजीवाद का ही एक रूप है।

46. क्रेता का बाजार कहलाता है, जहां- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

Correct Answer: (a) मांग से पूर्ति अधिक होती है।
Solution:एक ऐसा बाजार जहां विक्रेता, क्रेता से अधिक होते हैं, क्रेता का बाजार कहलाता है। इस बाजार में पूर्ति मांग से अधिक होगी फलस्वरूप वस्तुओं के मूल्य कम होंगे।

47. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2023]

अभिकथन (A): लेखांकन व्यवसाय की भाषा है।

कारण (R) : लेखांकन व्यवसायी द्वारा आवश्यक सभी सूचना प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए—

कूट-

Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:'लेखांकन' (Accounting) को 'व्यवसाय की भाषा कहा गया है। जिस प्रकार भाषा का मूल कार्य संप्रेषण का माध्यम प्रदान करना है, ठीक उसी प्रकार, लेखांकन, व्यवसाय में हित रखने वाले विभिन्न पक्षों को व्यवसाय प्रचालन के परिणामों के बारे में सूचित करता है। लेखांकन अभिलेखों की सहायता से व्यवसायी निश्चित अवधि के लाभ अथवा हानि ज्ञात कर पाता है तथा निश्चित अवधि के अंत में वित्तीय स्थिति के बारे में सभी हित रखने वाले पक्षों को सूचित करता है। लेखांकन का कार्य संख्यात्मक सूचना देना है, जो कि मुख्यतः वित्तीय प्रकृति की होती है, आर्थिक इकाइयों के विषय में होती है तथा जिनकी आवश्यकता आर्थिक निर्णय लेने में होती है। अतः कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

48. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2023]

अभिकथन (A) : एक शर्त अनुबंध के मुख्य उद्देश्य के लिए आवश्यक एक शर्त है।

कारण (R) : शर्त एक उल्लंघन क्षतिपूर्ति का दावा करने का अधिकार देता है, न कि अनुबंध को अस्वीकार करने का अधिकार ।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट-

Correct Answer: (d) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
Solution:एक शर्त अनुबंध के मुख्य उद्देश्य के लिए आवश्यक एक शर्त है, अतः अभिकथन (A) सही है। शर्त का उल्लंघन, अनुबंध को अस्वीकृत करने का अधिकार देता है, अतः कारण (R) असत्य है।

49. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2023]

सूची-Iसूची-II
(A) स्कंध आवर्त(1) चालू संपत्ति / चालू दायित्व
(B) चालू अनुपात(2) तरल संपत्ति / चालू दायित्व
(C) अम्ल परख अनुपात(3) ब्याज एवं कर से पूर्व लाभ / कुल संपत्ति
(D) सकल विनियोजित पूंजी(4) बेची गई वस्तु की लागत / औसत स्कंध
Correct Answer: (b) A-4, B-1, C-2, D-3
Solution:निम्नलिखित सुमेलित हैं-
सूची-Iसूची-II
स्कंध आवर्तबेची गई वस्तु की लागत / औसत स्कंध
चालू अनुपातचालू संपत्ति / चालू दायित्व
अम्ल परख अनुपाततरल संपत्ति / चालू दायित्व
कुल संपत्ति/विनियोजित पूंजी पर प्रतिफलब्याज एवं कर से पूर्व लाभ / कुल संपत्ति

कुल संपत्ति अतः विकल्प (b) विकल्प (d) में 'सकल विनियोजित पूंजी का प्रयोग किया गया है, जो सही नहीं है।

50. नीलामी या गतिशील मूल्य निर्धारण बाजार के उदाहरण हैं। [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (e) (a&c)
Solution:एक नीलामी या गतिशील मूल्य निर्धारण बाजार में, खरीददार प्रतिस्पर्धी बोलियां लगाते हैं और विक्रेता उसी समय प्रतिस्पर्धी प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं। वह मूल्य जिस पर विनिमय होता है वह उच्चतम मूल्य होता है, जो खरीददार भुगतान करने को तैयार है और सबसे कम मूल्य जिसे एक विक्रेता स्वीकार्य करता है। यह प्रक्रिया ओवर-द-काउंटर बाजार प्रक्रिया से भिन्न होती है। इसमें व्यक्तिगत खरीददारों और विक्रेताओं के बीच कोई सीधी बातचीत नहीं होती। यह बाजार B2B या C2C दोनों प्रकार की हो सकती है।