अभिकथन (A): लेखांकन व्यवसाय की भाषा है।
कारण (R) : लेखांकन व्यवसायी द्वारा आवश्यक सभी सूचना प्रदान करता है।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए—
कूट-
Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:'लेखांकन' (Accounting) को 'व्यवसाय की भाषा कहा गया है। जिस प्रकार भाषा का मूल कार्य संप्रेषण का माध्यम प्रदान करना है, ठीक उसी प्रकार, लेखांकन, व्यवसाय में हित रखने वाले विभिन्न पक्षों को व्यवसाय प्रचालन के परिणामों के बारे में सूचित करता है। लेखांकन अभिलेखों की सहायता से व्यवसायी निश्चित अवधि के लाभ अथवा हानि ज्ञात कर पाता है तथा निश्चित अवधि के अंत में वित्तीय स्थिति के बारे में सभी हित रखने वाले पक्षों को सूचित करता है। लेखांकन का कार्य संख्यात्मक सूचना देना है, जो कि मुख्यतः वित्तीय प्रकृति की होती है, आर्थिक इकाइयों के विषय में होती है तथा जिनकी आवश्यकता आर्थिक निर्णय लेने में होती है। अतः कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।