मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-3)Total Questions: 501. कान देना मुहावरे का अर्थ है- [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा - 2023](a) दण्ड देना(b) बिल्कुल ध्यान न देना(c) ध्यान देना(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) ध्यान देनाSolution:'कान देना' मुहावरे का सही अर्थ है- ध्यान देना।2. 'कान भरना' मुहावरे का अर्थ है- [T.G.T. परीक्षा, 2009](a) धोखा देना(b) चाणक होना(c) चुगली करना(d) असर न होCorrect Answer: (c) चुगली करनाSolution:'कान भरना' मुहावरे का अर्थ चुगली करना होता है।3. दिए गए मुहावरे के लिए विकल्पों में से सही अर्थ चुनें। 'कान भरना' [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024](a) दवा डालना(b) तेल डालना(c) चुगली करना(d) ध्यान देनाCorrect Answer: (c) चुगली करनाSolution:'कान भरना' मुहावरे का सही अर्थ है- चुगली करना।कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ है- हर किसी की बात पर विश्वास कर लेना।4. 'कान का कच्चा होना' मुहावरे का अर्थ है- [Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I) U.P.TET Exam Ist Paper (I-V), 2013](a) बहरा होना(b) सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करना(c) सभी पर अविश्वास करना(d) कम सुनायी देनाCorrect Answer: (b) सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करनाSolution:'कान का कच्चा होना' मुहावरे का उपयुक्त अर्थ 'सुनी-सुनायी बातों पर विश्वास करना "हर किसी के कहने पर भरोसा कर लेना' है।5. कान लगाना' मुहावरे का अर्थ निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) ध्यान देना(b) ध्यान न देना(c) ध्यान से देखना(d) ऊँचा सुननाCorrect Answer: (a) ध्यान देनाSolution:'कान लगाना' मुहावरे का अर्थ 'ध्यान देना' होता है। मुहावरे का स्वतन्त्र प्रयोग नहीं होता है। इसमें उद्देश्य और विधेय का पूर्ण विधान नहीं होता है। अतः अर्थ की स्पष्टता के लिए वाक्य-प्रयोग किया जाता है।6. 'कान पर जूँ न रेंगना मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन - सा है? [उ.प्र.पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024](a) बहुत दुःख होना(b) हिम्मत टूट जाना(c) कुछ असर न होना(d) बदनाम करनाCorrect Answer: (c) कुछ असर न होनाSolution:'कान पर जूँ न रेंगना', मुहावरे का अर्थ है कुछ असर न होना / कुछ भी परवाह न करना। जैसे मैंने विभा को बहुत समझाया पर उसके कान पर जूँ तक न रेंगी।7. 'कीचड़ उछालना' मुहावरा का सही अर्थ है- [P.G.T. परीक्षा, 2009](a) मल फेंकना(b) दूसरे के कपड़े गन्दे करना(c) बदनाम करना(d) दलदल में फँसनाCorrect Answer: (c) बदनाम करनाSolution:'कीचड़ उछालना' मुहावरा का सही अर्थ है-बदनाम करना अथवा निन्दा करना।निर्देश- निम्न प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जिसका एक भाग रेखांकित है। उस भाग का सही अर्थ नीचे दिए गए चार विकल्पों में से चुनिए।8. दुर्घटना का दृश्य देखकर नीलिमा का कलेजा पसीज गया। [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) दिल बैठ जाना(b) हालत खराब होना(c) गर्मी लगना(d) दया उत्पन्न होनाCorrect Answer: (d) दया उत्पन्न होनाSolution:रेखांकित मुहावरे का अर्थ 'दया उत्पन्न होना' होता है।9. 'टल जाने' के अर्थ में कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त होता है? [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022](a) खटाई में पड़ना(b) खिचड़ी पकाना(c) ख्याली पुलाव पकाना(d) खाक छाननाCorrect Answer: (a) खटाई में पड़नाSolution:'खटाई में पड़ना' मुहावरे का अर्थ है 'टल जाना।'खिचड़ी पकाना मुहावरे का अर्थ है- अन्दर अन्दर षड्यन्त्र रचना। ख्याली पुलाव पकाना मुहावरे का अर्थ है- व्यर्थ कल्पना करना। ख़ाक छानना मुहावरे का अर्थ है- मारा-मारा फिरना।10. मुहावरे का अर्थ बताइएः [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]'खोपड़ी गंजी करना।' (a) बहुत धमकाना।(b) बहुत मारना।(c) बहुत गुस्साना।(d) बहुत डाँटना।Correct Answer: (b) बहुत मारना।Solution:'खोपड़ी गंजी करना' मुहावरे का अर्थ मारकर खोपड़ी के बाल उड़ा देना, अर्थात् खूब पिटाई करना होता है।Submit Quiz12345Next »