मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-5)Total Questions: 5041. 'सिक्का जमाना' मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.12.12.2017](a) प्रभाव जमाना(b) पैसा इकट्ठा करना(c) पैर जमाना(d) बैठ जानाCorrect Answer: (a) प्रभाव जमानाSolution:'सिक्का जमाना' मुहावरे का अर्थ होता है प्रभुत्व जमाना, प्रभाव जमाना। 'पैर जमाना' मुहावरे का अर्थ है स्थिर होकर रहना। 'पौ बारह होना' मुहावरे का अर्थ है- खूब लाभ होना।42. _______के मुँह में हाथ डालना। मुहावरे को पूर्ण करने हेतु सही शब्द का चयन कीजिए- [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) कुत्ते(b) बकरी(c) शेर(d) गीदड़Correct Answer: (c) शेरSolution:रिक्त स्थान पर 'शेर' होगा, क्योंकि 'शेर के मुँह में हाथ डालना' मुहावरा है जिसका अर्थ वीरता का कार्य करना है।43. 'लम्बी बात' के अर्थ में किस मुहावरे का प्रयोग होता है? [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022](a) शैतान की आँत(b) सफेद झूठ(c) मन के लड्डू(d) विष की गाँठCorrect Answer: (a) शैतान की आँतSolution:उपर्युक्त में से 'लम्बी बात' के अर्थ वाला मुहावरा 'शैतान की आँत' है। 'विष की गाँठ' मुहावरे का अर्थ है- उपद्रवी / खोटा। 'सफेद झूठ' मुहावरे का अर्थ है- कल्पना करके प्रसन्न होना।44. 'शैतान की आँत' इस मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है- [UPSSSC अमीन परीक्षा, 2016 T.G.T. परीक्षा, 2010](a) अत्यन्त धूर्त व्यक्ति(b) बहुत लम्बी वस्तु(c) अत्यन्त नगण्य वस्तु(d) अत्यन्त लाभदायक वस्तुCorrect Answer: (b) बहुत लम्बी वस्तुSolution:'शैतान की आँत' इस मुहावरे का उपयुक्त अर्थ 'बहुत लम्बी वस्तु' है।निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।45. शहद लगाकर चाटना। [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद परीक्षा, 2018 (I)](a) किसी चीज को व्यर्थ लेकर बैठे रहना(b) कीमती होना(c) पसन्दीदा होना(d) बढ़ा-चढ़ा कर कहनाCorrect Answer: (a) किसी चीज को व्यर्थ लेकर बैठे रहनाSolution:'शहद लगाकर चाटना' मुहावरे का अर्थ कुछ उपयोग न कर सकना/बेकार रखना' है। विकल्प (a) किसी चीज को व्यर्थ लेकर बैठे रहना उक्त मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।46. 'हाथ को हाथ न सूझना' - मुहावरे का अर्थ क्या है? [UPSSSC PET 28-10-2023 (II)](a) असमंजस में पड़ना।(b) कुछ काम न सूझना।(c) बहुत घना अँधेरा होना।(d) भौंचक रह जाना।Correct Answer: (c) बहुत घना अँधेरा होना।Solution:'हाथ को हाथ न सूझना' मुहावरे का सही अर्थ है- घना अँधेरा होना/बहुत घना अँधेरा होना।47. 'हारिल की लकड़ी' मुहावरे का अर्थ है : [MP. PCS (C-SAT) EXAM, 2022](a) दृढ़ आधार(b) अनिश्चित आधार(c) चंचल आधार(d) कमजोर आधारCorrect Answer: (a) दृढ़ आधारSolution:'हारिल की लकड़ी' मुहावरे का सही अर्थ हैं दृढ़ आधार (सदा साथ रहना)।48. दिए गए मुहावरे के लिए विकल्पों में से सही अर्थ चुनें। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]"हँसी-खेल होना" (a) बड़ी बात(b) खेलते रहना(c) छोटी-मोटी बात(d) हँसते रहनाCorrect Answer: (c) छोटी-मोटी बातSolution:'हँसी-खेल होना' मुहावरे का सही अर्थ है- छोटी-मोटी बात। इस मुहावरे का सही प्रयोग है- व्यापार को 'हँसी-खेल' मत समझो, अनुभव और सावधानी से ही इसमें सफलता मिलती है।49. 'हाँत मारना' मुहावरे का अर्थ है- [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2014](a) अधिकार जताना(b) लाभ होना(c) हाथ से मारना(d) पकड़ना(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) लाभ होनाSolution:'हाँत मारना' छत्तीसगढ़ी मुहावरा है, जिसका अर्थ लाभ होना होता है।50. 'हवा लगना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है? [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022](a) बीमार पड़ना(b) नशे की आदत पड़ना(c) प्रभावशाली होना(d) प्रभाव पड़नाCorrect Answer: (d) प्रभाव पड़नाSolution:'हवा लगना' मुहावरे का सही अर्थ है- प्रभाव पड़ना।Submit Quiz« Previous12345