Solution:भारतीय संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार अनुच्छेद 19 से 22 के तहत प्रदान किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-(i) बोलने की स्वतंत्रता आदि से संबंधित कुछ अधिकारों की सुरक्षा (अनुच्छेद 19)।
(ii) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण (अनुच्छेद 20)1
(iii) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (अनुच्छेद 21)।
(iv) शिक्षा का अधिकार (अनुच्छेद 21 क), तथा
(v) कुछ दशाओं में गिरफ्तारी एवं निरोध से संरक्षण (अनुच्छेद 22)1
अतः सशस्त्र सभा के लिए अपराध स्वतंत्रता के अधिकार का प्रकार नहीं है।