मूल अधिकार (भाग-II)

Total Questions: 32

1. X अपनी आजीविका कमाने के लिए चेन्नई अपनी व्यापार की स्वतंत्रता का प्रयोग कर रहा है। [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में व्यापार की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 19
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (छ) के तहत भारत के सभी नागरिकों को व्यापार की स्वतंत्रता प्रदान की गई है। इसके अनुसार भारत के सभी नागरिकों को कोई वृत्ति, उपजीविका, व्यापार या कारबार करने का अधिकार है।

2. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत "अवसरों की समानता में नागरिकों के पिछड़े वर्ग के लिए उचित वर्गीकरण और प्रावधान शामिल हैं" का प्रावधान किया गया है? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 16
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 16 लोक नियोजन में अवसर की समानता के बारे में है। इसके अनुसार, राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से संबंधित विषयों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समानता होगी, किंतु इसके तहत राज्य को पिछड़े वर्गों के लिए नियुक्तियों या पदों के लिए आरक्षण का उपबंध करने की शक्ति भी दी गई है। अतः अनुच्छेद 16 के तहत अवसरों की समानता में नागरिकों के पिछड़े वर्ग के लिए उचित वर्गीकरण और प्रावधान शामिल हैं।

3. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 19
Solution:भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 19 से 22 के तहत स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है। अनुच्छेद 19 वाक् एवं अभिव्यक्ति आदि स्वतंत्रता विषयक कुछ अधिकारों को संरक्षण प्रदान करता है।

4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से ज्यादा सजा नहीं मिलेगी'? [MTS (T-I) 08 जुलाई, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 20
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण से संबंधित है। अनुच्छेद 20(2) में कहा गया है कि किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा।

5. जनता को राज्य के दमनकारी कार्यों से बचाने के लिए मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है; न्यायिक निर्णय भारतीय संविधान के ....... द्वारा परिभाषित राज्य शब्द के दायरे का विस्तार करते हैं। [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 12
Solution:जनता को राज्य के दमनकारी कार्यों से बचाने के लिए संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12-35 के तहत मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है। अनुच्छेद 12 भाग 3 के प्रयोजनों के लिए 'राज्य' शब्द को परिभाषित करता है। न्यायिक निर्णय संविधान के अनुच्छेद 12 द्वारा परिभाषित राज्य शब्द के दायरे का विस्तार करते हैं।

6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार का एक प्रकार नहीं है? [CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) सशस्त्र सभा के लिए अपराध
Solution:भारतीय संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार अनुच्छेद 19 से 22 के तहत प्रदान किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-

(i) बोलने की स्वतंत्रता आदि से संबंधित कुछ अधिकारों की सुरक्षा (अनुच्छेद 19)।

(ii) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण (अनुच्छेद 20)1

(iii) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (अनुच्छेद 21)।

(iv) शिक्षा का अधिकार (अनुच्छेद 21 क), तथा

(v) कुछ दशाओं में गिरफ्तारी एवं निरोध से संरक्षण (अनुच्छेद 22)1

अतः सशस्त्र सभा के लिए अपराध स्वतंत्रता के अधिकार का प्रकार नहीं है।

7. सरकार भारतीय संविधान के ....... के तहत, श्रमिकों के लिए मानव गरिमा के अनुकूल जीवन को सुरक्षित करने के लिए अधिनियमित सामाजिक कल्याण और श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बाध्य हैं। [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 21
Solution:सरकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत, श्रमिकों के लिए मानव गरिमा के अनुकूल जीवन को सुरक्षित करने के लिए अधिनियमित सामाजिक कल्याण और श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है।

8. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों, खानों आदि में नियोजित करने से रोकता है? [CGL (T-I) 18 अप्रैल, 2022 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) 24
Solution:शोषण के विरुद्ध अधिकार एक मौलिक अधिकार तथा संवैधानिक अधिकार दोनों है। शोषण के विरुद्ध अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 व 24 में उल्लिखित है। अनुच्छेद 23 मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का निषेध करता है। अनुच्छेद 24, 14 वर्ष से कम आयु के बालकों (बच्चों) को कारखानों, खनन इत्यादि परिसंकटमय क्षेत्रों में नियोजन से निषिद्ध करता है।

9. स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार ....... है। [CGL (T-I) 01 दिसंबर, 2022 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
Solution:स्वतंत्रता के अधिकारों में जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार सबसे प्रमुख अधिकार है। इसका उल्लेख अनुच्छेद 21 में किया गया है। किसी भी नागरिक को कानून तथा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना उसके जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता है।

10. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने के अधिकार से संबंधित है? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 32
Solution:मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के तहत न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय हैं। मौलिक अधिकारों को अनुच्छेद 32 और 226 के द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है। यदि किसी व्यक्ति के मूल अधिकारों की अवहेलना हो रही है, तो वह व्यक्ति अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए सर्वोच्च न्यायालय (अनुच्छेद 32) या उच्च न्यायालय (अनुच्छेद 226) में अपील कर सकता है। न्यायालय इन अधिकारों को लागू करवाने के लिए निर्देश जारी करेंगे।