मूल अधिकार (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

11. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद/राज्य विधानपालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है? [45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 13
Solution:संविधान के अनु. 13 में यह प्रावधान है कि संघ एवं राज्य कोई ऐसा कानून नहीं बनाएंगे, जो भाग 3 में प्रदत्त मौलिक अधिकारों को छीनता या न्यून करता हो। यदि कोई कानून मौलिक अधिकारों के उल्लंघन में बनाया गया, तो वह कानून उल्लंघन की मात्रा तक शून्य होगा। अनु. 32- संवैधानिक उपचारों का अधिकार; अनु. 245-केंद्र एवं राज्यों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार; अनु. 326-लोक सभा एवं विधानसभा का निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होना।

12. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (b) मौलिक अधिका
Solution:संविधान के अनु. 13 में यह प्रावधान है कि संघ एवं राज्य कोई ऐसा कानून नहीं बनाएंगे, जो भाग 3 में प्रदत्त मौलिक अधिकारों को छीनता या न्यून करता हो। यदि कोई कानून मौलिक अधिकारों के उल्लंघन में बनाया गया, तो वह कानून उल्लंघन की मात्रा तक शून्य होगा। अनु. 32- संवैधानिक उपचारों का अधिकार; अनु. 245-केंद्र एवं राज्यों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार; अनु. 326-लोक सभा एवं विधानसभा का निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होना।

13. भारतीय संविधान में, समता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। ये हैं [I.A.S. (Pre) 2002 U.P. Lower Sub. (Pre) 2015 U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
Solution:भारतीय संविधान में समता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 के तहत प्रदान किया गया है। ये हैं-

अनुच्छेद 14 -विधि के समक्ष समता

अनुच्छेद 15 - धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध

अनुच्छेद 16 - लोक नियोजन के विषयों में अवसर की समता

अनुच्छेद 17 -अस्पृश्यता का अंत

अनुच्छेद 18 - उपाधियों का अंत

14. समानता का अधिकार' संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

1. अनु. 13

2. अनु. 14

3. अनु. 15

4. अनु. 16

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (c) 2, 3 और 4
Solution:'समानता का अधिकार' भारतीय संविधान के अनु. 14, 15, 16, 17 एवं 18 के अंतर्गत समाहित हैं। अनु. 13 मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियों के मूल अधिकारों के उल्लंघन की मात्रा तक शून्य होने से संबंधित है।

15. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 14
Solution:संविधान का अनुच्छेद 14 विधायन सत्ता पर नियंत्रण लगाता है। यह उपबंध कहता है कि किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह नागरिक हो या विदेशी सब पर यह अधिकार लागू होता है।

16. निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से संबंधित है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 14
Solution:संविधान का अनुच्छेद 14 विधायन सत्ता पर नियंत्रण लगाता है। यह उपबंध कहता है कि किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह नागरिक हो या विदेशी सब पर यह अधिकार लागू होता है।

17. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘कानून का समान संरक्षण' प्रावधानित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 14
Solution:संविधान का अनुच्छेद 14 विधायन सत्ता पर नियंत्रण लगाता है। यह उपबंध कहता है कि किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह नागरिक हो या विदेशी सब पर यह अधिकार लागू होता है।

18. कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक अधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियंत्रित विवेकाधिकार देता है, भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसका उल्लंघन करता है? [I.A.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 14
Solution:संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुसार, 'राज्य' भारत के राज्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा। यह 'विधि के शासन' (Rule of Law) का मूल तत्व है, जिसका तात्पर्य है कि सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र। अतः कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक अधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियंत्रित विवेकाधिकार देता है, तो वह संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत अभिहित 'विधि के शासन' का उल्लंघन करता है।

19. 'विधि का नियम' या कानून का अधिराज्य का मतलब क्या है? [66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

Correct Answer: (a) सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
Solution:विधि का नियम (या शासन)' या 'कानून का अधिराज्य' (Rule of Law) का तात्पर्य है- सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक प्यायतंत्र। विधि के शासन का सामान्य अर्थ यह है कि देश के कानून कासमक्ष सभी नागरिक समान हैं तथा कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। साथ ही कानून किसी व्यक्ति के साथ धर्म, जाति या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता है। भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के तहत अनुच्छेद 14 में विधि के समक्ष समता एवं विधियाँ के समान संरक्षण का अधिकार प्रदान किया गया है।

20. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा- [I.A.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (d) समता का अधिकार
Solution:अनुच्छेद 15 के अनुसार धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध एक मौलिक अधिकार है, जिसे समता के अधिकार के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है। अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 तक के अधिकार समता के अधिकार में शामिल हैं।