Solution:भारतीय संविधान में समता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 के तहत प्रदान किया गया है। ये हैं-अनुच्छेद 14 -विधि के समक्ष समता
अनुच्छेद 15 - धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
अनुच्छेद 16 - लोक नियोजन के विषयों में अवसर की समता
अनुच्छेद 17 -अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद 18 - उपाधियों का अंत