मूल अधिकार (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

41. भारतीय संविधान में 'स्वतंत्रता का अधिकार' चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, जो हैं- [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22 तक
Solution:भारतीय संविधान के भाग 3 के तहत अनुच्छेद 19 से 22 तक स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है। अनुच्छेद 19 में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समेत 6 प्रकार की स्वतंत्रताएं प्रदान की गई हैं। अनुच्छेद 20 में अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण, अनुच्छेद 21 में प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण, अनुच्छेद 21-क के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार तथा अनुच्छेद 22 के अंतर्गत कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण प्रदान किया गया है।

42. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 19
Solution:भारतीय संविधान के भाग 3 के तहत अनुच्छेद 19 से 22 तक स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है। अनुच्छेद 19 में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समेत 6 प्रकार की स्वतंत्रताएं प्रदान की गई हैं। अनुच्छेद 20 में अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण, अनुच्छेद 21 में प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण, अनुच्छेद 21-क के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार तथा अनुच्छेद 22 के अंतर्गत कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण प्रदान किया गया है।

43. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित है? [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 19
Solution:संविधान में प्रत्यक्ष रूप में प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लेख नहीं है, किंतु अनु. 19 (1) (क) [अनु. 19(1)(a)] के अंतर्गत वर्णित 'वाक्-स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य' के अधिकार में न्यायालय द्वारा इसको निहित माना गया है।

44. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004 Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) अनु. 19
Solution:संविधान में प्रत्यक्ष रूप में प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लेख नहीं है, किंतु अनु. 19 (1) (क) [अनु. 19(1)(a)] के अंतर्गत वर्णित 'वाक्-स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य' के अधिकार में न्यायालय द्वारा इसको निहित माना गया है।

45. भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है अनुच्छेद- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 19(1) (a) में
Solution:संविधान में प्रत्यक्ष रूप में प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लेख नहीं है, किंतु अनु. 19 (1) (क) [अनु. 19(1)(a)] के अंतर्गत वर्णित 'वाक्-स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य' के अधिकार में न्यायालय द्वारा इसको निहित माना गया है।

46. भारत में समाचार पत्रों का स्वातंत्र्य - [I.A.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (a) संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) में विशेष रूप से उपबंधित है।
Solution:संविधान में प्रत्यक्ष रूप में प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लेख नहीं है, किंतु अनु. 19 (1) (क) [अनु. 19(1)(a)] के अंतर्गत वर्णित 'वाक्-स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य' के अधिकार में न्यायालय द्वारा इसको निहित माना गया है।

47. उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था अनुसार, निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झंडे को फहराना के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। [60-62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) संविधान का अनुच्छेद 19 (1) (a)
Solution:नवीन जिंदल बनाम भारत संघ वाद में दी गई उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के अनुसार, निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झंडे को फहराना अभिव्यक्ति का प्रतीक है, जो संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।

48. स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा "बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता" के अंतर्गत नहीं आता है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) घेराव अफसर जो अपना कर्तव्य नहीं निभाते
Solution:अनुच्छेद 19(1) (ख) में 'शांतिपूर्वक और निरायुध सम्मेलन' की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख है। साथ ही अनुच्छेद 19(3) में शांतिपूर्ण व निरायुध सम्मेलन की स्वतंत्रता के अधिकार के प्रयोग पर भारत की प्रभुता और अखंडता या लोक व्यवस्था के हितों में युक्तियुक्त निर्बंधन अधिरोपित करने वाली विधि बनाने की राज्य को शक्ति दी गई है।

49. निम्नलिखित में से किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) अवांछनीय आलोचना
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (2) के तहत नागरिकों की विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भारत की संप्रभुता व अखंडता, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों से मित्रतापूर्ण संबंधों, लोक व्यवस्था, शिष्टाचार या सदाचार के हितों में अथवा अदालत की अवमानना, मानहानि या किसी अपराध के उद्दीपन के आधार पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

50. अनुच्छेद 19(2) के अंतर्गत, 'भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के प्रयोग पर तर्कसंगत प्रतिबंध, निम्नलिखित में से किन परिस्थिति में उचित ठहराया जा सकता है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2023]

(i) राज्य की सुरक्षा

(ii) मानहानि

(iii) राजद्रोह

(iv) सार्वजनिक व्यवस्था

सही उत्तर का चयन कीजिए

Correct Answer: (c) केवल (i), (ii) और
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (2) के तहत नागरिकों की विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भारत की संप्रभुता व अखंडता, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों से मित्रतापूर्ण संबंधों, लोक व्यवस्था, शिष्टाचार या सदाचार के हितों में अथवा अदालत की अवमानना, मानहानि या किसी अपराध के उद्दीपन के आधार पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगाया जा सकता है।