कथन (A): मिट्टी की प्रजातियों में से मृत्तिका अधिकतम जल धारण करती है।
कारण (R) : मृत्तिका में रंध्राकाश बड़े आकार के पाए जाते हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
Solution:मृत्तिका मिट्टी के कणों का व्यास छोटा होने के कारण इसमें जल धारण क्षमता अधिक पाई जाती है। अतः कथन (A) सही है। मृत्तिका के कणों का आकार छोटा होने के कारण उसमें रंध्राकाश छोटे आकार के पाए जाते हैं, अतः कारण (R) गलत है।