(i) इसमें प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों तरह की गुफाएं हैं।
(ii) उदयगिरि में 18 तथा खांडगिरि में 15 गुफाएं हैं।
(iii) खांडगिरि गुफाएं हाथीगुंफा शिलालेख के लिए प्रसिद्ध हैं।
Correct Answer: (c) (i) और (ii)
Solution:खांडगिरि एवं उदयगिरि की पहाड़ियां, जिन्हें 'कुमारगिरि' एवं 'कुमारीगिरि' के नाम से जाना जाता है, अपनी रॉक-कट (Rock-cut) गुफाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। ये गुफाएं ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर में स्थित हैं। इनमें प्राकृतिक एवं कृत्रिम दोनों तरह की गुफाएं हैं। उदयगिरि में 18 तथा खांडगिरि में 15 गुफाएं हैं। उदयगिरि की गुफाओं में चेदि वंश के शासक खारवेल का हाथीगुंफा अभिलेख प्राप्त हुआ है।