☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
मौर्योत्तर काल
📆 October 21, 2024
Total Questions: 30
11.
पंजाब के संघोल में मिली स्तूप की मूर्तियां निम्नलिखित में से किस स्कूल (शैली) से संबंधित हैं ?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) गांधार
(b) अमरावती
(c) मथुरा
(d) सारनाथ
Correct Answer:
(c) मथुरा
Solution:
पंजाब के संघोल में स्तूप के समीप वर्ष 1985 में लगभग 117 मूर्तियां प्राप्त हुई, इन मूर्तियों का संबंध मथुरा कला शैली से है। मथुरा और गांधार कला शैली का विकास कुषाण काल में हुआ था।
12.
भारत में बड़े पैमाने पर सोने के सिक्के जारी करने वाला पहला शासक किस वंश का राजा था ?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 24 नवंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) यूनानी
(b) पह्नव
(c) शक
(d) कुषाण
Correct Answer:
(d) कुषाण
Solution:
भारत में बड़े पैमाने पर सोने का सिक्का विम कडफिसेस द्वारा जारी किया गया, जो कुषाण वंश से थे। इसने राजा के नामयुक्त सोने के सिक्के चलाए।
13.
राजत्व की अपनी धारणा के अनुसार, कई कुषाण शासकों ने ..... की उपाधि धारण की ।
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) धरतीपुत्र
(b) देवपुत्र
(c) सूर्यपुत्र
(d) आर्यपुत्र
Correct Answer:
(b) देवपुत्र
Solution:
राजत्व की अवधारणा के अनुसार, कुषाण शासकों द्वारा 'देवपुत्र की उपाधि धारण की गई थी।
14.
शुंग वंश का अंतिम राजा कौन था ?
[CGL (T-1) 24 जुलाई, 2023 (I-पाली)]
(a) पुष्यमित्र
(b) मवभूति
(c) देवभूति
(d) शशांक
Correct Answer:
(c) देवभूति
Solution:
शुग वंश का अंतिम राजा (शासक) देवभूति (देवभूमि) था, जो अपने अमात्य वासुदेव के षड्यंत्रों द्वारा मार डाला गया। 184 ई.पू. में पुष्यमित्र शुंग ने अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या करके शुंग राजवंश की स्थापना की थी।
15.
निम्नलिखित में से कौन शुंग वंश (Shung dynasty) का एक शासक था?
[CHSL (T-I) 20 मार्च, 2023 (III-पाली)]
(a) अशोक
(b) पोरस
(c) पुष्यमित्र
(d) बिंदुसार
Correct Answer:
(c) पुष्यमित्र
Solution:
शुग वंश का अंतिम राजा (शासक) देवभूति (देवभूमि) था, जो अपने अमात्य वासुदेव के षड्यंत्रों द्वारा मार डाला गया। 184 ई.पू. में पुष्यमित्र शुंग ने अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या करके शुंग राजवंश की स्थापना की थी।
16.
भरहुत का प्रसिद्ध स्तूप मूल रूप से किसने बनवाया था ?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 24 नवंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) कुषाण
(b) शुंग
(c) सातवाहन
(d) मौर्य
Correct Answer:
(d) मौर्य
Solution:
भरहुत का प्रसिद्ध स्तूप मूल रूप से मौर्य वंश के शासक अशोक द्वारा निर्मित है, जिसका बाद में शुंग काल में पुनरुद्धार किया गया था।
17.
पुष्यमित्र, जो कि अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ का सेनापति था, ने राजा को मार डाला और एक नए राजवंश की स्थापना की। निम्नलिखित में से कौन-सा, उसका राजवंश था ?
[Phase-XI 28 जून, 2023 (I-पाली)]
(a) कण्व
(b) सातवाहन
(c) चेदि
(d) शुंग
Correct Answer:
(d) शुंग
Solution:
पुष्यमित्र शुंग जो मौर्य वंश के अंतिम शासक बृहद्रथ का सेनापति था, जिसने बृहद्रथ की हत्या करके शुंग वंश की स्थापना की। पुष्यमित्र शुंग ने दो अश्वमेध यज्ञ किया था तथा इसी के समकालीन पतंजलि थे। जिनकी रचना महाभाष्य है, जो व्याकरण ग्रंथ की पुस्तक है।
18.
सातवाहन का सबसे महत्वपूर्ण शासक ...... था ।
[MTS (T-1) 08 मई 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 14 अक्टूबर, 2021 (II-पाली)]
(a) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(b) पुलुमावी चतुर्थ
(c) सिमुका
(d) वशिष्ठिपुत्र पुलुमावी
Correct Answer:
(a) गौतमीपुत्र शातकर्णी
Solution:
सातवाहन का सबसे महत्वपूर्ण शासक गौतमीपुत्र सातकर्णी था। उसने वर्ण व्यवस्था की पुनः स्थापना करने का प्रयत्न किया और वर्णसंकरता को रोका। इसी कारण इसे वर्ण-व्यवस्था का रक्षक भी कहा जाता है।
19.
सातवाहन साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
[CGL (T-I) 30 अगस्त, 2016 (II-पाली)]
(a) कान्हा
(b) सिमुक
(c) हल
(d) गौतमीपुत्र
Correct Answer:
(b) सिमुक
Solution:
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य सातवाहनों का था। पुराणों में इस वंश के संस्थापक का नाम सिंधुक, सिमुक या शिप्रक दिया गया है, जिसने कण्व वंश के राजा सुशर्मा का वध करके अपना शासन स्थापित किया था।
20.
सिमुक, मौर्योत्तर काल के निम्नलिखित में से किस राजवंश का संस्थापक था ?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 (II-पाली), 23 नवंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) पार्थियन
(b) कण्व
(c) कुषाण
(d) सातवाहन
Correct Answer:
(d) सातवाहन
Solution:
सिमुक ने कण्व वंश के अंतिम शासक सुशर्मन/सुशर्मा की हत्या कर सातवाहन वंश की स्थापना की थी। सातवाहन शासकों ने सीसे के सिक्के चलवाए तथा वे माता का नाम अपने नाम के आगे लगाते थे।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-3
Sound
Optics part (1)
Nuclear physics -(1)
Space Part-1
Electric current – part (2)