यांत्रिकी (भौतिक विज्ञान)

Total Questions: 35

31. निम्न कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2003]

एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जाता हुआ 4 पहियों वाला वाहन

 

1. बाहरी पहियों पर उलटेगा

2. अंदर के पहियों पर उलटेगा

3. बाहर की तरफ फिसलेगा

4. अंदर की तरफ फिसलेगा

इसमें से कौन-से कथन सही हैं?

Correct Answer: (a) 1 और 3
Solution:

    • = अभिलंब से झुकाव (Banking angle)
    • = वृत्ताकार पथ की त्रिज्या (Radius of the circular path)
    • = गाड़ी का वेग (Velocity of the vehicle)

यह समीकरण बताता है कि किसी मोड़ पर बिना फिसले या पलटे सुरक्षित रूप से मुड़ने के लिए आवश्यक बैंकिंग (झुकाव) या घर्षण बल का संबंध गाड़ी की गति, मोड़ की त्रिज्या और गुरुत्वाकर्षण से कैसे है।

"यदि कोई गाड़ी वांछित चाल के सापेक्ष तेज चल रही है, तो वह मोड़ पर बाहर की ओर को फिसलने लगती है परन्तु तब घर्षण बल भीतर की ओर लगकर अतिरिक्त अभिकेंद्रीय बल प्रदान कर देता है।"

इसका मतलब है कि जब गाड़ी तेज चलती है, तो उस पर लगने वाला अपकेंद्रीय बल (जो उसे बाहर की ओर धकेलता है) बढ़ जाता है। इस अपकेंद्रीय बल को संतुलित करने और गाड़ी को मोड़ पर बनाए रखने के लिए, घर्षण बल काम करता है, जो अंदर की ओर लगता है और आवश्यक अभिकेंद्रीय बल प्रदान करता है।

"एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर वाहन बाहर की ओर फिसलेगा और बाहरी पहियों पर उलट जाएगा।"

32. किसी बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट की गेंद को मारने पर गेंद समतल जमीन पर लुढ़कती है। कुछ दूर लुढ़कने के पश्चात गेंद रुक जाती है। गेंद रुकने के लिए धीमी होती है; क्योंकि: [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) गेंद पर गति की दिशा के विपरीत एक बल कार्य कर रहा है
Solution:समतल जमीन एवं गेंद के मध्य उपस्थित घर्षण बल (Frictional force) गेंद की गति की विपरीत दिशा में कार्य करता है, अतः गेंद कुछ दूर लुढ़कने के पश्चात रुक जाती है।

33. त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) a = (v - u)/t
Solution:

34. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है- [I.A.S. (Pre) 1997 U.P.P.C.S.(Mains) 2004 Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010 67th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2022]

Correct Answer: (a) अपकेंद्रण
Solution:वह प्रतिक्रिया बल जो परिमाण में अभिकेंद्रीय बल के बराबर होता है परंतु जिसकी दिशा अभिकेंद्रीय बल के विपरीत (अर्थात केंद्र से बाहर की ओर) होती है, अपकेंद्रीय बल (Centrifugal force) कहलाता है। कपड़ा साफ करने की मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन आदि अपकेंद्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं।

35. मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) अपकेंद्रीय बल
Solution:मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण अपकेंद्रीय बल है।